Logo
Dabba Cartel Review: शबाना आजमी और ज्योतिका की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज शुक्रवार, 28 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। आइए जानते हैं दर्शकों को कैसी लगी डब्बा कार्टेल।

Dabba Cartel Review: फरहान अख्तर के प्रोडक्शन में बनी वेब सीरीज डब्बा कार्टेल शुक्रवार, 28 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज में शबाना आजमी, ज्योतिका, शालिनी पांडे, अंजलि आनंद और निमिषा सजयन अहम भूमिका में नजर आ रही हैं। वहीं, सीरीज को लेकर सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। आइए देखते हैं सीरीज देखकर फैंस ने क्या कहा।

हितेश भाटिया के निर्देशन में बनी इस सीरीज की कहानी शबाना आजमी के सौतेले बेटे फरहान अख्तर की पत्नी शिबानी अख्तर ने लिखी है। इसका प्रोडक्शन फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस में हुआ है। सीरीज को लेकर सोशल मीडिया पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसकी कहानी और किरदारों ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। फैंस इस सीरीज को मास्टरपीस बता रहे हैं।

क्या है सीरीज की कहानी?  
यह वेब सीरीज कुछ ऐसी औरतों की कहानी को दिखाती है जो किसी न किसी मजबूरी के चलते पैसा कमाने के पीछे निकल पड़ती हैं। कोई घर में साफ-सफाई का काम कर रही है, कोई अपने बिजनेस को बड़ा करना चाहती है। इसके बाद कुछ ऐसे हालात पैदा होते हैं जिनके चलते इन्हें ड्रग्स सप्लाई करना पड़ता है। इसके लिए ये खाने के डब्बे में ड्रग्स छिपाकर सप्लाई करती हैं। नेटफ्लिक्स पर इसके 7 एपिसोड रिलीज हो चुके हैं और हर एपिसोड 50 मिनट का है।

5379487