Iifa Awards 2025: जयपुर में आईफा अवॉर्ड्स की धूम है। पिंक सिटी इस समय बॉलिवुड के सितारों की चमक से रोशन हो रही हैं। इस अवॉर्ड इवेंट में सेलेब्स का जामावड़ा लगा है। शाहरुख खान, आलिया-रणवीर से लेकर करीना कपूर, शाहिद कपूर और कृति सेनन समेत कई सेलेब्स अवॉर्ड फंक्शन की सिल्वर जुबली में शामिल होने पहुंचे है।
ग्रीन कार्पेट पर सभी सेलेब्स का लुक देखने लायक था। जहां करीना कपूर ने अपने एथनिक लुक, लाल बिंदी और साड़ी में कहर ढाया, तो वहीं कृति सेनन ने ग्लैमर्स और बोल्ड लुक से महफिल की पूरी लाइमलाइट लूट लीं। सफेद रंद की ऑफ शोल्डर ड्रेस में कृति गजब की सुंदर लग रही है। इस ड्रेस के साथ कृति ने अपने कर्वी फिगर को बेहद अच्छे से फ्लॉन्ट किया।

कृति के इस लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जो फैंस का काफी पसंद आ रही हैं। इस ड्रेस में कृति को देखकर हर किसी नजर हटाएं नहीं हट रही हैं।

इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने मैसी ओपन हेयर लुक रखा है। साथ में उन्होंने मिनिमल मेकअप किया। इसके लिए उन्होंने चेहरे पर हल्का-सा ब्लशर और हाईलाइटर के साथ पिंक कलर की लिपस्टिक शेड का यूज किया। आंखों में विंड लाइनर के साथ लाइट आईशैडो का लगाया है।

एक्ट्रेस का यह बोल्ड और ग्लैमरस अवतार इस समय सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जिसकी फैंस जमकर तारीफें कर रहे हैं।
