Logo
अभिनेत्री-सांसद कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी रिलीज से पहले काफी सुर्खियों में है। इसकी रिलीज को कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में सेसर बोर्ड द्वारा फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं दिया गया है। जानें पूरी मामला।

Kangana Ranaut Film Emergency: बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर लगातार सुर्खियां बनी हुई हैं। इस फिल्म में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी, तो वहीं कहानी इंदिरा गांधी द्वारा 1975 में भारत में लगी इमरजेंसी और राजनीति पर आधारित होगी।

जब से इसका ट्रेलर सामने आया है तब से ही कंगना की फिल्म को लेकर कुछ लोग विरोध जता चुके हैं। अब एक बार फिर ये फिल्म रिलीज को लेकर विवादों में आ गई है। कंगना ने बताया है कि उनकी फिल्म को अब तक सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट नहीं दिया है जिसके चलते रिलीज में अड़चन है।

ये भी पढ़ें- Aditi Rao Hydari Wedding: सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी इस जगह लेंगे सात फेरे, सामने आई वेडिंग प्लानिंग

कंगना ने जारी किया वीडियो
कंगना रनौत ने बताया कि CBFC (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) ने फिल्म को क्लियर कर दिया था, लेकिन बाद में सर्टिफिकेशन पर रोक लगा दी। इसकी वजह है जान से मारने की धमकियां। कंगना ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा-  "कई तरह की अफवाहें उड़ रही हैं कि इमरजेंसी को सर्टिफिकेट मिल गया है, लेकिन ऐसा नहीं है। हमारी फिल्म क्लियर हो गई थी लेकिन उसकी सर्टिफिकेशन रोक दी गई है।"

उन्होंने कहा- "हमें जान से मारने देने की बहुत ज्यादा धमकियां आ रही हैं... साथ ही सेंसर वालों को भी धमकियां मिल रही हैं। जिसके बाद हमपर ये प्रेशर है कि फिल्म में इंदिरा गांधी की हत्या न दिखाई जाए। पंजाब राइट्स न दिखाए जाएं। मुझे अब ये समझ नहीं आ रहा कि फिल्म में अब क्या दिखाया जाए! मुझे बहुत हैरानी हो रही है, इससे बहुत दुखी हूं।" बता दें, ये फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होनी है।

बताते चलें, शिरोमणि अकाली दल ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड यानी सीबीएफसी को कानूनी नोटिस भेजा था जिसमें कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई थी। इसमें दल का दावा था कि इस फिल्म से 'सांप्रदायिक तनाव भड़क' सकता है और 'भ्रामक सूचना' फैल सकती है।

5379487