Actor Darshan Thoogudeepa Bail: कर्नाटक हाईकोर्ट ने बुधवार (30 अक्टूबर) को रेणकुस्वामी मर्डर केस में अहम फैसला सुनाया।  कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा को इस मामले में छह हफ्तों के लिए अंतरिम जमानत दे दी। एक्टर ने कोर्ट से अपने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए जमानत मांगी थी। एक्टर ने कोर्ट को बताया था कि उन्हें पैर में सुन्नता की शिकायत हो रही है। एक्टर ने कहा कि इस समस्या के लिए उन्हें सर्जरी कराने की जरूरत है। एक्टर की बातों पर गौर करते हुए हाईकोर्ट ने दर्शन को एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज की इजाजत दे दी। 

कोर्ट ने मेडिकल डॉक्यूेंट्स देखने के बाद दी इजाजत
इस मामले में दर्शन के वकील वरिष्ठ अधिवक्ता सीवी नागेश ने हाईकोर्ट में एकटर दर्शन के स्वास्थ्य संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत किए। राज्य सरकार ने भी बेल्लारी सेंट्रल जेल और बेल्लारी सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों की मेडिकल रिपोर्ट अदालत में सीलबंद कवर में दी। जस्टिस एस विश्वजीत शेट्टी ने इन सभी डॉक्यूमेंट्स का बारीकी  से अध्ययन करने के बाद इलाज के लिए जमानत देने को मंजूरी दे दी। 

सरकारी वकील ने अस्पताल को लेकर कोर्ट में जताई आपत्ति
सरकारी वकील प्रसन्ना कुमार ने कोर्ट में दलील दी कि दर्शन का इलाज सरकारी अस्पताल में हो सकता है। हालांकि, दर्शन के वकील ने मैसूरु के एक प्राइवेट अस्पताल में सर्जरी कराने की इजाजत की मांग की। कोर्ट ने इस पर सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का हवाला देते हुए कहा कि राज्य किसी आरोपी के इलाज के जगह का फैसला नहीं कर सकता है।

जानें, एक्टर दर्शन पर क्या लगे हैं आराेप
दर्शन पर अपने ही फैन रेणुकास्वामी के मर्डर में शामिल होने का आरोप है। आरोप है कि रेणुकास्वामी ने दर्शन की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा को आपत्तिजनक संदेश भेजे थे। इस बात को लेकर ही रेणुकास्वामी पर दर्शन नाराज थे। बता दें कि रेणुकास्वामी की डेड बॉडी इसी साल 9 जून को बेंगलुरु के पास एक नाले में मिला था। रेणुकास्वामी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया था कि मर्डर करने से पहले रेणुकास्वामी को टॉर्चर किया था। उसके शव पर चोट के कई निशान मिले थे। 

पवित्रा गौड़ा पर साजिश में शामिल होने का आरोप
पुलिस का कहना है कि पवित्रा गौड़ा इस मामले की मुख्य आरोपी हैं। जांच में पाया गया कि एक्ट्रेस ने रेणुकास्वामी का मर्डर करने के लिए दूसरे आरोपियों को उकसाया। इस मर्डर केस ने पूरी कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को हिला कर रखा दिया है। दो महीने पहले जेल में बंद एक्टर दर्शन का जेल कैंपस के अंदर सिगरेट पीते हुए एक तस्वीर भी वायरल हुई थी। इसके बाद दर्शन को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट मिलने के आरोप लगे थे।