Bigg Boss 18 Winner:  बिग बॉस सीजन 18 को विजेता मिल गया है। करणवीर मेहरा (karan veer mehra) ने इस रोमांचक शो को जीत लिया है। रविवार को आधी रात सलमान खान ने शो के विजेता का ऐलान किया। कारणवीर मेहरा (karan veer mehra) में विवियन दसेना को पछाड़कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। करणवीर मेहरा (karan veer mehra) ने बिग बॉस 18 शो जीत लिया है। उन्हें ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए मिले। रजत दलाल शो के सेकंड रनर-अप रहे। 

विवियन ने भी लोगों का दिल जीता
बेशक, विवियन ट्रॉफी अपने नाम करने में सफल नहीं रहे, लेकिन शो के दौरान उनके सफर ने प्रशंसकों और प्रतियोगियों पर एक अमिट छाप छोड़ी। घर में  प्रवेश करने के साथ ही विवियन दसेना एक मजबूत दावेदार के रूप में सामने आए। एक शानदार बदलाव के साथ उनकी शानदार एंट्री ने इस बात की नींव रखी कि शो का यह सीजन भी काफी दिलचस्प और महत्वपूर्ण होगा। शुरुआती हफ्तों में, उनके आत्मविश्वासी व्यक्तित्व की तुलना बिग बॉस के दिग्गज दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला से की गई। हालांकि, विवियन ने जल्द ही अपनी खुद की पहचान बना ली।

करणवीर मेहरा का बिग बॉस में कैसा रहा सफर
करणवीर मेहरा का सफर भी उतार-चढ़ावों से भरा रहा। जैसे ही वे घर में आए, उनकी विवियन डीसेना से जबरदस्त लड़ाई हुई, जिसके बाद दोनों ने अपनी 12 साल की दोस्ती खत्म कर दी। इसके बाद, उन्होंने चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर से दोस्ती की, जो अंत तक बनी रही। चाहे गेम में कितने भी उतार-चढ़ाव आए, करण हमेशा अपने दोस्तों के लिए खड़े रहे।

करणवीर की जीत पर फैंस जाहिर कर रहे खुशी
करणवीर मेहरा की जीत पर उनके फैंस सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "फाइनली, हमारा करणवीर जीत गया... उसे ट्रॉफी के साथ देखकर खुशी हो रही है।" एक दूसरे यूजर ने लिखा, "पब्लिक और बिग बॉस का सच्चा इंसान जीत गया 18वें सीजन में।" एक और यूजर ने कहा, "बिग बॉस 18 का विनर करणवीर मेहरा।"

बिग बॉस 18 में कैसा रहा विवियन डीसेना का सफर
बिग बॉस 18 में विवियन डीसेना का सफर भी उतार-चढ़ावों से भरा रहा। विवियन ने अपने फैंस को अपनी अलग-अलग साइड दिखाई। शुरुआती हफ्तों में लोग उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला के जैसा मान रहे थे, लेकिन उनकी पत्नी नूरन ने कहा कि हर किसी की अपनी अलग यात्रा होती है। बिग बॉस के घर में विवियन के दो दोस्त बने, जिनमें अविनाश और ईशा का नाम शामिल है।