Logo
YRKKH Spoiler: ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज का एपिसोड काफी दिलचस्प है। शो में अरमान-अभिरा का रिश्ता पूरी तरह खत्म हो जाता है और रूप कुमार अभिरा की लाइफ में हीरो के जैसे एंट्री लेता है।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 19 January, 2025: स्टार प्लस का सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Haiकि कहानी में आए दिन कई ट्विस्ट एंड टर्न्स आते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अरमान अपनी पत्नी अभिरा से बदला लेने के सारे हदें पार कर देता है। साथ ही अभिरा और उसकी मां से किया वादा भी तोड़ देता है और अभिरा की वकालत का लाइसेंस सस्पेंड करा देता है। इसके बाद, अभिरा ने भी अब मूव ऑन करने का फैसला ले लिया है।

दिलचस्प बात है कि अब शो रूप कुमार नाम के एक नए किरदार की एंट्री हो चुकी है, जिससे अभिरा की जिंदगी में एक बार फिर प्यार के फूल खिलेंगे। इसे देख अरमान जल-भुन कर राख हो जाएगा। लेकिन इससे पहले दोनों में काफी तीखी, नोक-झोंक होगी। दूसरी ओर अबीर के दिल में भी चारू के लिए प्यार बढ़ने लगा है और वह चारू से अपने दिल की बात कह देगा। आगे के एपिसोड दर्शकों को भरपूर एंटरटेन करने वाले है। आइए जानें, आज के एपिसोड में क्या-क्या हुआ... 

अभिरा की जिंदगी में आया नया शख्स 
ये रिश्ता क्या कहलाता है कि आज के एपिसोड की शुरुआत गोयनका परिवार से होती है। जहां अभिरा को लेकर सभी परेशान होते है और तभी अभिरा घर पहुंच जाती है। वहीं, उसके पीछे से रूप कुमार भी पहुंच जाता है। जिसे देख सभी लोग हैरान हो जाते है। तभी रूप अभिरा को कहता है कि अब आपको चिंता की बात नहीं क्योंकि यदि आपकी जिंदगी में विलेन है, तो अब हीरो की एंट्री हो गई है... फिर वह अभिरा को उसके साथ काम करने को कहता है। हालांकि, अभिरा अभी मना कर देती है। लेकिन अभिरा आगे रूप के साथ काम करेगी, जिसे देख अरमान बेहज जलन होगी।   

ये भी पढ़े-ः YRKKH: अरमान ने बदलें की आग में अभिरा पर लगाया झूठा आरोप, भरे कोर्ट में पत्नी का बनाया तमाशा; जानें क्या होगा आगे?  

अबीर ने चारू को किया प्रपोज 
दूसरी ओर, अबीर चारू के पास किसी गार्डन में जाता है और उससे मांफी मांगता है। आगे कहता है कि मैं अभिरा की वो हालात देखकर अपना आपा खो बैठा था। लेकिन तुम्हारा परिवार सच में खराब है और तुम अपने परिवार से अलग हो। तभी चारू अबीर से कहती है कि तुम बदतमीज हो एक नंबर के नकचड़े हो और कभी-कभी लगता है कि तुम्हारे पास तो दिल ही नहीं। इसपर अबीर कहता है, हां सही कहा तुमने मेरे पास दिल नहीं है क्योंकि वो तो तुमने चुरा लिया है... वह आगे चारू को प्रपोज करता है और कहता है कि तुम अपना टाइम लो और कोई जल्दी नहीं है, तुम आराम से अपना जवाब देना। फिर चारू वहां से चली जाती है। 

अरमान-अभिरा का रिश्ता हमेशा के लिए हुआ खत्म 
आगे आप देखेंगे कि रूही के कहने पर चारू अभिरा की तरफ से केस लड़ती है। वहीं, फूफा-सा अरमान का केस लड़ते है और दोनों अरमान-अभिरा के डिवॉर्स की कोर्ट में तहरीर करते है। जहां कोर्ट दोनों के रिश्ते को खत्म करने के लिए आखिरी डेट बताती है। जिससे पोद्दार परिवार के सभी लोग खुश हो जाते हैं और अभिरा की खूब बुराई करते है। लेकिन रूही उन सभी को कहती है कि एक दिन तुम सबको जरूर अफसोस होगा कि तुमने अभिरा के साथ कितना गलत किया है।  

5379487