Kesari 2: अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'केसरी 2' का नया पोस्टर रिलीज हो चुका है। फिल्म साल 1919 में हुए जलियावाला बाग हत्याकांड की अनसुनी कहानी पर आधारित है, जिसमें अक्षय कुमार सर सी. शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं।
शनिवार, 29 मार्च को फिल्म का नया पोस्टर जारी किया गया, जिसकी जानकारी फिल्म के कलाकारों ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर कर दी। अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर लिखा- "आप नरसंहार के बारे में जानते हैं, चलिए अब अनसुनी सच्चाई को उजागर करें।" केसरी चैप्टर 2 18 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है।
पोस्टर में अक्षय कुमार, आर माधवन, अनन्या पांडे समेत कई कोर्ट रूम के चित्र दिख रहे हैं। पोस्टर के दाहिने तरफ अक्षय कुमार हैं, जबकि बाईं तरफ आर माधवन वकील के लिबाज़ में चश्मा लगाए दिख रहे हैं। सेंटर में अनन्या पांडे वकील के कपड़ों में हाथ में फाइल लिए खड़ी हैं।
ये भी पढ़ें- Kesari 2 Teaser: जलियावाला बाग की पूरी सच्चाई बताने आ रहे हैं अक्षय कुमार, रौंगटे खड़े कर देगा 'केसरी 2' का टीज़र
केसरी चैप्टर 2 की कहानी
करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1919 में हुई जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है, जिसमें जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनसुनी कहानी के बारे में बताया जाएगा। फिल्म में अक्षय कुमार सी. शंकरन नायर, आर माधवन नेविल मैककिनले और अनन्या पांडे दिलरीत गील के किरदार में नजर आ रही हैं।
बता दें कि यह फिल्म रघु पालत और पुष्पा पालत की किताब 'द केस दैट शुक द एम्पायर' से प्रेरित है, जो जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की अनसुनी सच्चाई पर आधारित है।