Disha Salian death case: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की 2020 में मौत से कुछ दिन पहले उनकी मैनेजर दिशा सालियान की मौत हुई थी। इस मामले में अब तक महाराश्ट्र सियासत में आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं। दिशा की मौत का रहस्य जानने के लिए केस सीबीआई के हाथ में था जिसने अब अपनी क्लोजर रिपोर्ट सौंप दी है। इस रिपोर्ट में कई बड़े चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि दिशा ने पिता सतीश सालियान के लव अफेयर और पैसों को लेकर हुए विश्वासघात के कारण आत्महत्या की।
दिशा के पिता पर आरोप
क्लोजर रिपोर्ट में कहा गया है कि करियर प्रोजेक्ट्स में असफलता, दोस्तों के साथ गलतफहमियों के अलावा, दिशा के पिता ने उनकी मेहनत की कमाई का दुरुपयोग किया था जिसके कारण उन्होंने सुसाइड का कदम उठाया। ये भी कहा गया है कि दिशा के पिता सतीश का उनकी मसाला कंपनी की यूनिट में काम करने वाली एक महिला सह-कर्मचारी के साथ प्रेम संबंध था। सतीश अपनी बेटी की कमाई का पैसा उस महिला पर खर्च करते थे।
ये भी पढ़ें- 'रेप के बाद मर्डर किया': सुशांत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत पर पिता के आरोप; आदित्य ठाकरे पर दर्ज की FIR
पैसों औप पिता के अफेयर से परेशान थीं दिशा
एक रिपोर्ट के अनुसार, क्लोजर रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि दिशा के करीबियों ने यही बताया है कि वह बिजनेस और पारिवारिक मुद्दों के कारण तनाव में थीं। वह कॉर्नरस्टोन कंपनी में एक सेलिब्रिटी मैनेजर के रूप में काम कर रही थीं और उस दौरान उनके 2 प्रोजेक्ट रुक गए थे, जिससे वह परेशान थीं। दिशा के मंगेतर ने भी पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसने अपने पिता सतीश सालियान के प्रेम संबंधों के बारे में उन्हें बताया था कि उन्होंने कैसे दिशा की कमाई के पैसे किसी दूसरी महिला पर खर्च कर दिए। इस वजह से वह बहुत आहत थीं।
ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह Death Case: CBI की क्लोजर रिपोर्ट में खुलासा; आत्महत्या के लिए नहीं उकसाया...एक्ट्रेस रिया को राहत
बता दें, 8 जून, 2020 को सुशांत की मैनेजर दिशा सालियान की मलाड टावर की बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी। इसे शुरुआती जांच में आत्महत्या माना गया था। ठीक एक हफ्ते बाद 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा सिथ्त घर पर मृत पाए गए था। दोनों मामलों का एंगल जांचने के लिए केस सीबीआई को सैंपा गया था।