Logo
Kiara Advani Hospitalised: शनिवार सुबह एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की अचानक तबीयत खराब होने की खबर आई है। उन्हें स्वास्थ्य के चलते डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया है। एक्ट्रेस को 'गेम चेंजर' के इवेंट में शामिल होना था।

Kiara Advani Hospitalised: शनिवार सुबह बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की अचानक तबीयत बिगड़ने की खबर आई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, खराब स्वास्थ्य के चलते उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें शनिवार को मुंबई में अपनी आगामी फिल्म 'गेम चेंजर' के प्रमोशनल इवेंट में शामिल होना था, लेकिन सुबह अचानक तबीयत बिडगड़ने से वह वहां नहीं पहुंच सकीं। लेकिन अब एक्ट्रेस की टीम की ओर से ऑफिशियल बयान सामने आ गया है। कियारा आडवाणी अस्पताल में भर्ती नहीं हुईं हैं बल्कि उन्हें डॉक्टरों ने बेड रेस्ट की सलाह दी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस की टीम ने एक आधिकारिक बयान देते हुए स्पष्ट किया है कि कियारा को अस्पताल में एडमिट नहीं किया या है। उन्हें लगातार काम करने के चलते थकान महसूस हो रही थी जिसके बाद उन्हें रेस्ट की सलाह दी गई है। इस वजह से वह गेम चेंजर के इवेंट में शामिल नहीं हो सकीं। 

ये भी पढ़ें- Game Changer: नए साल पर 'पुष्पा 2' के आगे टिकेगी 'गेम चेंजर'? देखें राम चरण-कियारा की फिल्म का धांसू Trailer

तबीयत बिगड़ने की थीं खबरें
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, फिल्म के प्रमोशनल इवेंट के दैरान ये खबर सामने आई थी कि कियारा की तबीयत खराब है और वह इसमें शामिल नहीं हो पाईं। हालांकि एक्ट्रेस या उनकी टीम की ओर से तब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई थी।

बता दें, गेम चेंजर में कियारा आडवाणी साउथ एक्टर राम चरण के साथ नजर आएंगी। हाल ही में मेकर्स ने लखनऊ में फिल्म का टीजर लॉन्च किया था। गेम चेंजर एक पॉलिटिकल-ड्रामा फिल्म है जो 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म से कियारा तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रही हैं। 

5379487