Nagarjuna-Konda Surekha: साउथ सुपरस्टार नागार्जुन ने तेलंगाना सरकार की वन एवं पर्यावरण मंत्री कोंडा सुरेखा के खिलाफ मानहानि का केस ठोका था जिसके बाद मंत्री के खिलाफ कोर्ट ने एक्शन लिया है। हैदराबाद की एक अदालत ने तेलंगाना मंत्री को तलब किया है और 12 दिसंबर को पेश होने को कहा है।
भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 356 (मानहानि) के तहत सुरेखा को समन जारी किया गया है। बता दें, अभिनेता नागार्जुन ने मंत्री पर उनके और उनके परिवार के खिलाफ अपमानजनक बयान देने का आरोप लगाते हुए मानहानि का केस दायर किया था। क्या है मामला, जानिए।
विवादित बयान पर मंत्री की हुई आलोचना
इस साल अक्टूबर में वन मंत्री सुरेखा ने एक्स कपल नागा चातन्य और सामंथा रुथ प्रभु के तलाक को लेकर विवादित टिप्पणी की थी जिसको लेकर वह बुरी तरह से विवादों में घिर गई थीं। राजनीतिक नेताओं और तेलुगु सिनेमा इंडस्ट्री की ओर से आलोचनाओं और तीखी प्रतिक्रिया आने के बाद उन्होंने अपनी विवादित टिप्पणी वापस लेते हुए माफी भी मांगी। इसको लेकर नागा चैतन्य के पिता व साउथ अभिनेता नागार्जुन ने सुरेखा के खिलाफ आपराधिक मानहानि की शिकायत दर्ज कराई थी।
ये भी पढ़ें- नागार्जुन ने मंत्री सुरेखा के खिलाफ दर्ज कराई FIR: बेटे नागा चैतन्य-सामंथा के तलाक पर दिया था विवादित बयान
क्या है पूरा मामला
दरअसल मंत्री सुरेखा ने BRS नेता केटी रामा राव पर तीखा हमला करते हुए एक विवादित बयान दिया था जिसमें उन्होंने नागा चैतन्य और सामंथा का नाम घसीट दिया था। अक्टूबर में एक मीडिया से बातचीत में कोंडा सुरेखा ने कहा था कि सामंथा और नागा के तलाक का कारण बीआरएस प्रेसिडेंट केटी रामा राव हैं। उन्होंने कहा- 'वह उस समय मंत्री थे और अभिनेत्रियों के फोन टैप करते थे और फिर उनकी कमजोरियां ढूंढकर उन्हें ब्लैकमेल करते थे। वह उन्हें नशे की लत लगाते थे और फिर ब्लैकमेल करते थे। हर कोई यह बात जानता है, सामंथा, नागा चैतन्य, उनका परिवार, हर कोई इसे जानता है।
ये भी पढ़ें- नागा चैतन्य-सामंथा के तलाक पर मंत्री का विवादित बयान: Ex कपल समेत भड़की टॉलीवुड इंडस्ट्री तो मांगनी पड़ी माफी
इस विवादित बयान को लेकर सामंथा, नागा चैतन्य, नागार्जुन और उनके परिवार के अलावा, अभिनेता जूनियर एनटीआर, अल्लयू अर्जुन, चिरंजीवी, एसएस राजामौली समेत तमाम टॉलीवुड इंडस्ट्री ने मंत्री सुरेखा कोंडा की जमकर आलोचना की थी। इसके बाद मंत्री ने सामंथा से सोशल मीडिया पर माफी मांगी थी।