Logo

L2 Empuraan Day 1 Collection: साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'एल2: एम्पुरान' 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की। फिल्म पृथ्वीराज सुकुमारन के निर्देशन में बनी है जो साल 2019 की सुपरहिट फिल्म 'लूसिफ़ेर' का सीक्वल है। फिल्म में मोहनलाल के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिका में है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने पहले ही दिन भारत में 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे यह फिल्म मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है। फिल्म ने मलयालम भाषा में 19.45 करोड़, तेलुगू में 1.2 करोड़, तमिल में 80 लाख, हिंदी में 50 लाख और कन्नड़ भाषा में 5 लाख का कलेक्शन किया। वहीं, फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 25 से 30 करोड़ बताया जा रहा है।

180 करोड़ के बजट में बनी फिल्म
फिल्म के बजट की बात करें तो यह 180 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनकर तैयार हुई है, जिससे यह मलयालम सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। वहीं, फिल्म ने रिलीज से पहले ही विदेशों में सबसे ज्यादा एडवांस टिकटें बेचने वाली मलयालम फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

'एल2: एम्पुरान' की कहानी
यह एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी केरल के राजनीतिक परिदृश्य पर आधारित है। फिल्म में मोहनलाल के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, टोविनो थॉमस, अभिमन्यु सिंह, इंद्रजीत सुकुमारन और मंजू वारियर भी अहम भूमिकाओं में हैं।