L2 Empuraan Review: अभिनेता मोहनलाल की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'एल2: एम्पुरान' सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। फिल्म को गुरुवार, 27 मार्च को थियेटर में रिलीज़ किया गया। यह अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन के निर्देशन में बनी एक राजनीतिक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें मोहनलाल के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।
यह फिल्म साल 2019 में आई 'लूसिफ़ेर' का सिक्वल है। फिल्म के बजट की बात करें तो यह 180 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है। वहीं, फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। फिल्म को लेकर फर्स्ट डे फर्स्ट शो पर देखने पहुंचे लोगों की तरफ से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।
फिल्म को देख क्या बोले दर्शक?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने लिखा- 'एम्पुरान' ने केरल में ऐतिहासिक और रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत की है। यह फिल्म मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक गेम-चेंजर साबित हो सकती है।
#Empuraan - Prithvi delivered what he promised. Each characters with stunning performances. DD bangs with his score. 💥Tho movie lacks consistency, enjoyed it to the core. Hollywood level item erakkittund. And that jungle scene is peak cinema. More on detailed review. pic.twitter.com/UkPTbqN1Md
— Aneerav (@varmaa_n) March 27, 2025
दूसरे यूजर ने फिल्म को हॉलीवुड के लेवल का बताते हुए कहा कि पृथ्वी यानी पृथ्वीराज सुकुमारन ने जो वादा किया था, उसे पूरा किया। हर किरदार ने शानदार एक्टिंग की है।
#Empuraan | First Half - 🙁
— Christopher Kanagaraj (@Chrissuccess) March 27, 2025
Need to wait patiently for 50 Mins to see Lalettan’s entry. And he got only 3 Scenes. Most Dialogues r in Hindi & English. International level Visuals & Stunts. Other than Fantastic Making, its totally Mediocre.
ये भी पढ़ें- Raid 2: अजय के सामने 'दादा भाई' बनकर खड़े होंगे रितेश देशमुख, 'रेड 2' से जारी हुआ फर्स्ट लुक
Decent First Half ✅#L2Empuraan First Half Review Lalettan Intro Kidu 🔥🔥 @PrithviOfficial Making & Visuals Frames 💥💥 Deepk deav Bgm 🥵
— AjasRasheed (@Ajas_Rasheed_) March 27, 2025
More Surprise Second Half! All Eyes On Second Half!!🦉👊🏻#Mohanlal #Empuraan pic.twitter.com/5fUg3tolNH
🔥 #EmpuraanReview: A light Storytelling in the First Half, Extraordinary Interval, Exceptional Second half with Outstanding Climax
— MJ Cartels (@Mjcartels) March 26, 2025
- Surprising Post Credit #Mohanlal #tovinothomas#PrithvirajSukumaran #Empuraan #L2E pic.twitter.com/N1ROnfByRI