Loveyapa: जुनैद खान और खुशा कपूर की अपकमिंग फिल्म 'लवयापा' पर्दे पर रिलीज के लिए तैयार है, जिसको लेकर दोनों सेलेब्रिटी खूब लाइमलाइट बटोर रहे हैं। यह फिल्म जुनैद खान की दूसरी फिल्म है। इससे पहले एक्टर ओटीटी पर रिलीज हुई "महाराज" सीरीज में नजर आए थे। फिल्म 'लवयापा'  की रिलीज से पहले मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें फिल्ममेकर करण जौहर भी पहुंचे। फिल्म देखने के बाद करण जौहर ने सोशल मीडिया पर फिल्म को पहला रिव्यू दिया।

बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर करण जौहर ने फिल्म देखने के बाद इसका पहला रिव्यू सोशल मीडिया पर शेयर किया और इसे मैजिकल और बेहद एंटरटेनिंग बताया। करण के मुताबिक, फिल्म की पेस, एनर्जी, ह्यूमर और इमोशन बेहतरीन हैं। उन्होंने खुशी कपूर और जुनैद खान की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री की भी खूब तारीफ की और कहा कि वह इसे खुशी-खुशी दोबारा भी देख सकते हैं।

ये भी पढ़े- Nadaaniyan: 'नादानियां' से डेब्यू करेंगे इबाहिम, खुशी कपूर संग दिखेगी केमेस्ट्री, जानें कहां होगी रिलीज!

पोस्ट के कैप्शन में करण ने लिखा 2025 की पहली सक्सेस लव स्टोरी के लिए ड्रम रोल। करण ने फिल्म के कलाकारो की सराहना करते हुए कहा आपको सभी किरदारों से प्यार हो जाएगा।   

 अद्वैत चंदन की डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में जुनैद और खुशी की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर देखने को मिलेगी। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक कपल को शादी से पहले अपने मोबाइल फोन स्वैप करने का अजीबोगरीब टास्क करना पड़ता है, और यहीं से शुरू होता है कंफ्यूजन, ड्रामा और ढेर सारा रोमांस भी। वहीं  ग्रुशा कपूर, आशुतोष राणा, किकू शारदा जैसे कलाकार भी फिल्म में अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। 

ये भी पढ़े- The Ba*ds of Bollywood का टीजर आउट: शाहरुख खान ने फैंस से की गुजारिश, कहा- 'बच्चों को प्यार देना'

कब होगी रिलीज
फिल्म 'लवयापा' https://www.haribhoomi.com/topic/aamir-khan7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिमेश रेशमिया की फिल्म बदास रविकुमार से टक्कर मिलेगी। अब देखना यह होगा कि कौन-सी फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होती है।