Logo
The Ba*ds of Bollywood: बॉलिवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान के अपकमिमंग शो का टीजर रिलीज हो चुका है। इस टीजर में शाहरुख अपने बेटे को फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

The Ba*ds of Bollywood: बॉलिवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान अपनी अपकमिंग शो के साथ डायरेक्शन की दुनिया में कदम रख रहे हैं। हाल ही में नेटफ्लिक्स ने आर्यन के निर्देशन में बना पहला शो ‘The Ba***ds of Bollywood’ का टीजर जारी किया है। शाहरुख खान ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो षेयर है , जिसमें शाहरुख खान अपने अंदाज में नए नवेले डायरेक्टर को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं।  

डायरेक्ट पर क्यों भड़के शाहरुख खान? 
यह आर्यन की पहले शो का अनाउंसमेंट वीडियो है। इस वीडियो की क्लिप की शुरुआत में शाहरुख नजर आते हैं, जिसमें वह फुल ब्लैक आउटफिट को पहने हैं। इसके बाद शाहरुख कैमरे के सामने अपने अनूठे अंदाज में डॉयलॉग बोलना शुरू करते हैं और कहते हैं- 'पिक्चर तो सालों से बाकी है, लेकिन डायरेक्टर उन्हें टोकते हुए और अलग तरीके से डॉयलॉग बोलने को कहता हैं।

इसके बाद शाहरुख एक के बाद एक लगातार टेक पर टेक देते हैं... लेकिन डायरेक्टर तब भी खुश नहीं होता है। इसके चलते शाहरुख डायरेक्टर पर भड़क जाते है और कहते हैं- 'तेरे बाप का राज है क्या?' इसके बाद डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठे आर्यन खान अपने पापा को मुस्कुराते हुए जवाब देते है, 'हां'।  इसपर शाहरुख चिल्लाने लगते हैं और बोलते हैं- 'चुप! अब मैं डायरेक्ट करूंगा और तुम सब देखोगे.. नहीं सीखोगे।'

आखिरी में शाहरुख अपने बॉस लुक के साथ बेटे आर्यन खान के अपकमिंग शो का नाम बताते हैं। इस वीडियो के रोलआउट होने के बाद से ही यह सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।
 
आर्यन के अपकमिंग शो का देखें टीजर 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)


शाहरुख ने फैंस से बेटे के लिए मांगा प्यार
शाहरुख खान ने ‘The Ba***ds of Bollywood’ की अनाउंसमेंट के बाद अपने फैंस से गुजारिश करते कहा कि मैं बहुत दिल से चाहूंगा कि मेरे बेटा, जो अपने निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहा हैं, और मेरी बेटी, जो अभिनेत्री बन रही हैं, उन्हें प्यार और आशीर्वाद दें। दुनिया से जितना प्यार मुझे मिला है, अगर उसका   50 प्रतिशत भी मेरे बच्चों को मिलेगा, तो बहुत ज्यादा होगा।'

5379487