Monalisa Viral Video: अपनी खूबसूरत नीली आंखों की वजह से रातों-रात फेमस होने वाली 16 साल की मोनालिसा इस वक्त खूब लाइलमाइट में हैं। महाकुंभ मेले में माला बेचने के बाद उनकी किस्मत ऐसी चमकी की अब वह सीधे फिल्मों में कदम रखने जा रही हैं।

इन दिनों वह फिल्मों में आने के लिए तैयारी कर रही हैं और सोशल मीडिया पर एक्टिंग क्लासेस लेते और डांस रील्स शेयर करती हैं। हाल ही में  मोनालिसा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह श्रीदेवी के मशहूर गाने पर खूबसूरत डांस कर रही हैं।

'मोरनी बागा मा...' पर नाचीं मोनालिसा
इस वीडियो में मोनालिसा सादगी भरे लुक में मोरनी बागामा बोले... गाने पर डांस कर रही हैं। हाथों में गुलाबी चूड़ियां पहनकर गाने के एक-एक बोल पर अपने एक्प्रेशन्स दे रही हैं। मोनावलिसा का ये डांस का वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इन दिनों एक्टिंग की क्लास ले रहीं मोनालिसा अब डांस में भी माहिर होती जा रही हैं। 

ये भी पढ़ें- Monalisa Video: मोनालिसा ने अमिताभ बच्चन के गाने पर दिए खूबसूरत एक्सप्रेशन, 'महाकुंभ गर्ल' का वीडियो वायरल

एक वीडियो में मोनालिसा ने बताया था कि वह मध्य प्रदेश के महेश्वर में अपने घर पर ही रहकर डायरेक्टर और अन्य कलाकारों से पढ़ाई-लिखाई के गुण सीखने के साथ-साथ अभिनय सीख रही हैं। वह आए दिन इंस्टाग्राम पर अपनी अपडेट देती हैं। 

महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा अपनी नीली आंखों की वजह से खूब वायरल हैं। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को 'द डायरी ऑफ मणिपुर' फिल्म का ऑफर दिया है।