Ajaz Khan: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के चुनावी परिणाम 23 नवंबर को जारी किए जा रहे हैं। महाराष्ट्र चुनाव में कई विधानसभा सीटों पर चौंकाने वाले नतीजे मिले हैं लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा वर्सोवा सीट की है। वजह है 'बिग बॉस' के पूर्व कंटेस्टेंट एजाज खान। सोशल मीडिया पर दंबग एटीट्यूड से लाइमलाइट में रहने वाले एजाज खान को इसबार वर्सोवा सीट से चुनावी टिकट मिला था लेकिन उनकी हार इतनी बुरी होगी, ये शायद किसी ने सोचा भी नहीं होगा।
एजाज को मिले महज 155 वोट
एजाज खान ने नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ा था। लेकिन परिणामों में उनका ऐसा हश्र हुआ की इंटरनेट पर यूजर्स उनकी हार की चुटकी लेने लगे। चुनाव आयोग के मुताबिक, एजाज खान को महज 155 वोट ही मिल पाए हैं। नोटा को भी 1298 के साथ ज्यादा वोट पड़े हैं। एजाज खान वो हैं जिनके इंस्टाग्राम पर 56 लाख फॉलोअर्स हैं, फेसबुक पर 41 लाख और एक्स पर 4 लाख से भी अधिक फॉलोअर्स हैं। सोशल मीडिया पर इतनी पॉपुलैरिटी पाने वाले एजाज खान को चुनाव में चुन-चुनकर वोट जुटाने पड़े।
ये भी पढ़ें- Swara Bhasker: महाराष्ट्र चुनाव में स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद की हार, एक्ट्रेस ने EVM पर उठाए सवाल
इंटरनेट पर उड़ा मजाक
ऐसे में पूर्व बिग बॉस प्रतिभागी को इंटरनेट पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। उन्होंने अपनी हार के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया है जिसमें उन्होंने ईवीएम को कोसा है। उन्होंने कहा कि ये सारा खेल ईवीएम का है...वह एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और लोगों की आवाज बनने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन उनकी इतनी बुरी हार पर आखिर ट्रोलर्स कैसे पीछे रह सकते हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर उनका मजाक उड़ाया है।
एक यूजर ने उनके पोस्ट पर लिखा- तेरे वोट से ज्यादा मेरे कमेंट पर लाइक हैं। दूसरे ने लिखा- ये तो शुरू होते ही खत्म हो गया। अन्य ने लिखा- सिर्फ 155 वोट, लगता है इनके घरवालों ने भी वोट नहीं दिया इन्हें।