Logo

Malaika Arora: फिटनेस क्वीन एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ब्रेकअप के बाद अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए हैं। इन दिनों देश में आईपीएल का खुमार छाया हुआ है। इसी बीच अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा भी IPL मैच देखने पहुंची थीं जहां उनकी पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर कुमार संगाकारा संग डेटिंग को लेकर सुर्खियां बनने लगीं। हालांकि इन रूमर्स की सच्चाई भी अब सामने आ गई है।

साथ मैच देखते नजर आए मलाइका-संगाकारा
दरअसल रविवार को राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल मैच का लुत्फ उठाने के लिए मलाइका अरोड़ा गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में देखी गईं थी। इस दौरान उन्हें स्टैंड्स में राजस्थान रॉयल्स के पूर्व  कोच और पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर कुमार संगकारा के साथ देखा गया। मलाइका ने राजस्थान रॉयल्स की जर्सी पहनी हुई थी और वह संगाकारा के साथ टीम को सपोर्ट कर रही थीं। 

ये भी पढ़ें- 'सिंगल होना इतना भी बुरा नहीं': मलाइका से ब्रेकअप के बाद बोले अर्जुन कपूर; 8 साल रिलेशनशिप के बाद टूट रिश्ता

आरआर के डगआउट एरिया में मलाइका और कुमार संगाकार को एकसाथ बैठे देख फैंस भी थोड़े शॉक्ड रह गए। उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसके बाद इंटरनेट पर कयास लगने शुरू हो गए कि दोनों के बीच कोई खिचड़ी पक रही है। यूजर्स ने एक्स पर उनकी वायरल तस्वीर पर कमेंट किए- क्या मलाइका और संगाकारा डेट कर रहे हैं? साफ तौर पर राजस्थान रॉयल्स से मलाइका का कोई लेना-देना नहीं है।

डेटिंग रूमर्स की सच्चाई जानें
लेकिन अब लगता है कि इन अटकलों में कोई सच्चाई नहीं है, क्योंकि अभिनेत्री के एक करीबी सूत्र ने एक मीडिया को बताया है कि ये केवल बेसलेस रूमर्स हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस के करीबी सूत्र ने कहा-  "सिर्फ इसलिए कि दो लोग एक-दूसरे के बगल में बैठे हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि वे डेटिंग कर रहे हैं। लोगों को ऐसी बेबुनियाद कहानियां गढ़ना बंद कर देना चाहिए।"