Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा फिर से बड़े पर्दे पर छाने को तैयार हैं। अपने हिट कॉमेडी शो के बाद अब वह आगामी फिल्म 'किस किस को प्यार करूं 2' में नजर आने वाले हैं। वहीं ईद के मौके पर इसकी पहली झलक भी रिवील हो गई है जिसे कपिल शर्मा ने फैंस के साथ शेयर की है।
ईद पर कपिल ने अपनी नई फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' की अनाउंसमेंट करते हुए एक पोस्टर जारी किया जिसमें खुद कपिल मुस्लिम दूल्हे के गेटअप में हैं और उनके साथ एक दुल्हन खड़ी है जिसने चेहरा घूंघट से ढका हुआ है। कपिल के चेहर पर सहरा बंधा है और वह थोड़े डरे सहमें दिख रहे हैं। इससे साफ है कि फिल्म की कहानी में कुछ तो गोलमाल जरूर है।
ये भी पढ़ें- Sikandar Day 1 Collection: साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी 'सिकंदर', पर 'छावा' के आगे नहीं चल सका जादू
कपिल ने अपने पोस्ट पर क्लैप बोर्ड, स्माईली इमोजीस के साथ 'किस किस को प्यार करूं 2' की अनाउंसमेंट करते हुए फैंस को ईद की मुबारकबाद दी। इस फिल्म का डायरेक्शन अब्बास मस्तान कर रहे हैं। कपिल के पोस्ट पर कॉमेडियन भारती सिंह, राजीव ठाकुर और कई फैंस ने कमेंट कर उन्हें बधाई दी है।
आपको बता दें, किस किस को प्यार करूं साल 2015 में रिलीज हुई थी जिससे कपिल शर्मा ने फिल्मों में डेब्यू किया था। इसका डायरेक्शन भी अब्बास-मस्तान ने की थी। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का जादू नहीं चल सका, लेकिन एक्टिंग की दुनिया में कॉमेडियन का नाम शामलि हो गया। इस फिल्म के बाद उन्होंने अन्य कई फिल्में भी शुरू कीं।