Malaika Arora Gown Look : फैशन आइकन मलाइका अरोड़ा अपने स्टाइल और ग्लैमर के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। इस बार भी उन्होंने अपने लाजवाब शिमरी गाउन में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। इसके बाद से फैशन की दुनिया में ये गाउन चर्चा का विषय बन गया है। बोल्ड फैशन चॉइसेस के लिए मशहूर मलाइका ने इस बार यह साबित कर दिया कि कैसे ग्लैमर और सादगी का बेहतरीन संगम किया जा सकता है।
गाउन का अनोखा डिजाइन और स्टाइलिंग
मलाइका का शिमरी गाउन उनकी स्टाइलिंग को नई ऊंचाइयों तक ले गया। सोने जैसे रंग वाले इस गाउन में मलाइका बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपने गाउन को कमर पर एक मोती-जड़े हुए बेल्ट के साथ स्टाइल किया था। इस बेल्ट ने गाउन को एक आकर्षक लुक दिया और उनकी खूबसूरत फिगर को निखारा है।
एक्सेसरीज की खासियत
मलाइका ने गोल मोती वाले स्टड इयररिंग्स पहने, जो उनके लुक को क्लासी बना रहे थे। वहीं पैरों में पहने सुनहरे रंग के मेटालिक हील्स उनके लुक को मॉडर्न और ग्लैमरस बना रहे थे। इन एक्सेसरीज ने उनके पूरे पहनावे में चार चांद लगा दिए।
मेकअप और हेयरस्टाइल कैसा था
मेकअप की बात करें तो मलाइका ने इसे सादा रखा हुआ था। उनके खुले बाल साइड पार्टेड कर्ल्स में सजे हुए थे, जो उनके लुक को और भी स्टाइलिश बना रहे थे। इसके अलावा मलाइका अरोड़ा का यह गुलाबी सोने जैसा शिमरी गाउन हर पार्टी और त्योहारी समारोह के लिए एक बेहतरीन प्रेरणा है। नए साल की शाम या किसी खास समारोह में इस तरह की ड्रेस आपको भीड़ में अलग दिखाने के लिए एकदम परफेक्ट है। मलाइका का यह लुक सादगी और ग्लैमर का मेल है, जो फैशन के दीवानों के लिए एक नया ट्रेंड सेट कर रहा है।
मलाइका अरोड़ा ने अपने इस शिमरी गाउन और शानदार स्टाइलिंग के जरिए हर उस महिला को बता दिया, जो अपने स्टाइल में नयापन और आकर्षण चाहती है। चाहे कोई पार्टी हो या खास अवसर, मलाइका का यह लुक आपके लिए काम आ सकता है।