Logo
Shweta Tiwari Hot Look : टीवी की मशहूर अदाकारा श्वेता तिवारी ने एक गाउन पहनकर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिसने फैंस का दिल जीत लिया।

Shweta Tiwari Hot Look : टीवी की मशहूर अदाकारा श्वेता तिवारी अपने स्टाइलिश अंदाज और ग्लैमरस लुक्स के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में, श्वेता ने एक गाउन पहनकर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिसने फैंस का दिल जीत लिया। उनके इस लुक ने फैशन के दीवानों को बेहतरीन टिप्स दे दी है। इसलिए आइए जानते हैं श्वेता तिवारी के इस गाउन लुक के बारे में और कैसे आप भी उनके स्टाइल से टिप्स ले सकते हैं।

बता दें, श्वेता तिवारी ने जो गाउन पहना था, वह एक खूबसूरत और क्लासी डिजाइन का गाउन था। यह गाउन फ्लोर-लेंथ का था और इसमें डिटेलिंग काफी आकर्षक थी। गाउन का मटीरियल सैटिन और नेट का था, जो इसे रॉयल लुक दे रहा था। इस गाउन की खास बात इसका ऑफ-शोल्डर पैटर्न और थाई-हाई स्लिट था, जो श्वेता के लुक में एक बोल्ड और ग्लैमरस टच जोड़ रहा था। गाउन की शिमर डिटेल्स इसे और भी खास बना रहे थे। 

इसे भी पढ़े : Sushmita Sen Bossy Look: ऑफिस जाते वक्त नहीं समझ आता क्या पहनें ? सुष्मिता के इस लुक को करें फॉलो

मेकअप और हेयरस्टाइल कैसा रखा था 

श्वेता तिवारी ने अपने गाउन लुक को एक परफेक्ट मेकअप और हेयरस्टाइल के साथ कंप्लीट किया। उनका मेकअप मिनिमल था, जिसमें स्मोकी आइज और न्यूड लिपस्टिक शामिल थी। यह मेकअप उनके गाउन के साथ पूरी तरह मेल खा रहा था। वहीं हेयरस्टाइल की बात करें तो श्वेता ने अपने बालों को सॉफ्ट वेव्स में स्टाइल किया था, जो उनके लुक को ग्लैमरस बना रहा था। 

श्वेता तिवारी की फिटनेस सीक्रेट

श्वेता तिवारी की फिटनेस भी उनके लुक को खास बनाती है। 43 की उम्र में भी श्वेता अपने फिटनेस लेवल और टोन्ड फिगर से यंगस्टर्स को टक्कर देती हैं। उनकी डाइट और वर्कआउट रूटीन उन्हें ऐसे लुक्स कैरी करने में मदद करता है। श्वेता योगा, कार्डियो और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग पर खास ध्यान देती हैं।

5379487