Logo
जस्टिस हेमा कमेटी रिपोर्ट ने मलायल फिल्म इंडस्ट्री को झकझोंर कर रख दिया है। ऐसे में अब मलायम एक्टर जयसूर्या ने मीनू द्वारा लगाएं यौन उत्पीड़न के आरोपों को खारिज किया है।

Jayasurya Rcation: जस्टिस हेमा कमेटी रिपोर्ट ने मलायल फिल्म इंडस्ट्री को झकझोंर कर रख दिया है। एक्ट्रेसेस के यौन उत्पीड़न के खुलासों से हर कोई हैरान है। हाल ही में रेवती संपत और श्रीलेखा मित्रा के बाद जानी-मानी एक्ट्रेस मीनू मुनीर ने अभिनेता जयसूर्या समेत कई सितारों पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। लेकिन अब जयसूर्या ने इन आरोपों को खारिज किया है। 

जयसूर्या ने शेयर किया स्टेटमेंट  
दरअसल, बीते दिन 31 अगस्त को जयसूर्या का बर्थडे था। इस खास पर मौके पर एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर थैंक्यू नोट पोस्ट करते हुए एक स्टेटमेंट भी शेयर किया है। इस जारी स्टेटमेंट में उन्होंने अपने ऊपर लगे तमाम यौन उत्पीड़न के आरोपों को खारिज किया है। जयसूर्या ने अपने इस पोस्ट में लिखा कि ''अपने पर्सनल कमिटेमेंट्स की वजह से ...मैं और मेरा परिवार पिछले एक महीने से अमेरिका में हैं और इस दौरान मेरे खिलाफ यौन उत्पीड़न के आधार पर दो झूठे आरोप लगाए गए। इस झूठे इल्जाम ने मुझे, मेरे परिवार को तोड़ दिया है। साथ ही उन लोगों को भी जिन्होंने मुझे अपने करीब रखा है।''

'मैं लीगल एक्शन लूंगा'
इसके साथ ही एक्टर आगे लिखा कि ''जिन लोगों के समझ नहीं है, उसके लिए किसी पर भी झूठे आरोप लगाना बेहद आसान है। लेकिन मैं सिर्फ ये उम्मीद करता हूं, कि किसी को ये एहसास दिलाना...उत्पीड़न के झूठे आरोप का सामना करना, उत्पीड़न जितना ही दर्दनाक है। हालांकि, झूठ हमेशा सच से तेज  फैलता है लेकिन मुझे उम्मीद ​​है कि एक दिन सच की जीत होगी। मैं यहां अपना काम खत्म करते ही वापस आऊंगा। मैं खुद बेगुनाह   साबित कार्यवाही जारी रखूंगा और उनके खिलाफ लीगल एक्शन जरूर लूंगा।''

मीनू मुनीर ने लगाए थे आरोप
आपको बता दें, कुछ वक्त पहले ही मलयालम एक्ट्रेस मीनू मुनीर ने मलयालम एक्टर मुकेश,जयसूर्या समेत 7 लोगों के खिलाफ BNS की धारा 354 के तहत मामला दर्ज करवाया था। इससे पहले भी एक्ट्रेस ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए उन पर हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे।

5379487