India's Got Latent Controversy: यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया और कॉमेडियन समय रैना इस वक्त अपने अश्लील कॉमेडी की वजह से बुरी तरह विवादों में फंस गए हैं। कॉमेडी रियलिटी शो इंडियाज गॉट लेटेंट में पैरेंट्स को लेकर भद्दा मजाक करने पर शो के आयोजकों समेत इसमें शामिल होने वाले जजेस के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है। बड़े-बड़े राजनेता और तमाम सेलेब्स ने भी रैना और अलाहबादिया के शब्दों की आलोचना की है। अब सिंगर मीका सिंह ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है। उनका कहना है कि इस शो में भद्दे मजाक को बढ़ावा दिया जा रहा है और गाली-गलौच को प्रमोट कर रहे हैं।

मीका ने शो को बताया वाहियात
मीका सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो जारी किया जिसमें वह इंडियाज़ गॉट लेटेंट को "वाहियात" कंटेंट बताते हुए रैना और अलाहबादिया पर निशाना साधते दिखे। वीडियो में मीका कह रहे हैं- मैंने भी वो एपिसोड देखा है। बहुत ही वाहियात है और उसमें अजीब किस्म की गालियां दे रहे हैं, कुछ भी बोल रहे हैं। माना इस शो के काफी फैंस होंगे और कई को ये काफी पसंद भी आता है... पर इसमें बहुत घटिया तरीके से गालियां दी जाती हैं... या तो ये केवल उन्हीं लोगों के लिए जो इसे पसंद कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- रणवीर अलाहबादिया के घर पहुंची मुंबई पुलिस: अश्लील कॉमेडी को लेकर कार्रवाई; समय रैना समेत अन्य पर FIR दर्ज

लेकिन जब आप सोशल मीडिया पर रील स्क्रॉल करते हो या यूट्यूब चलाते हो तो उनका ये एपिसोड का सारा कंटेंट वहां दिखाई देता है। ये लोग बहुत सारी गालियां देते हैं... एक लड़की भी है उसमें वो भी बहुत गालियां दे रही है, गंदे-गंदे वर्ड्स बोल रहे हैं।

मीका सिंग ने आगे कहा- "इनपर रोक लगाने के लिए कोई ना कोई चाहिए... मुझे गुस्सा आता है जब मेरा या दिलजीत दोसांझ का कोई शो होता है... बहुत सारे देश के रक्षा करने के लिए लोग आ जाते हैं। शराब पर गाना मत गाओ पब्लिक शो में ये मत करो वो मत करो... तुम लोगों को ये गधे लोग नज़र नहीं आते? क्या तुम्हारा फर्ज़ नहीं बनता.. हम जैसे गायकों को या मशहूर हस्तियों को नोटिस भेज देते हो... तो क्या आप इन गधों को नहीं रोक सकते? जो इतना बकवास कर रहे हैं? आप लोगों का ये फर्ज बनता है।"

ये भी पढ़ें- 'सनातन धर्म की बात करने वाले की इतनी घटिया सोच': बी प्राक ने कैंसिल किया रणवीर अलाहबादिया संग पॉडकास्ट

क्या था रणवीर अलाहबादिया का विवादित कमेंट?
बता दें, इंडियाज गॉट लेटेंट के एक एपिसोड में बतौर जज शामिल हुए यूट्यूब पॉडकास्टर रणवीर अलाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से उनके माता-पिता को संबंध बनाते देखना चाहेंगे जैसा भद्दा सवाल किया था। जिसके बाद रणवीर, समय रैना और शो में शामिल हुए अन्य जजेस की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है। वहीं शो बैन कराने की मांग उठ रही है।