Ranveer Allahbadia Controversy: यूट्यूब पॉडकास्टर रणवीर अलाहाबादिया इस समय अपने विवादित टिप्पणी को लेकर बुरी तरह फंस गए हैं। समय रैना के शो 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' पर कंटेस्टेंट्स से अश्लील सवाल पूछने पर रणवीर समेत समेत शो के आयोजकों पर पुलिस केस दर्ज हो चुका है। इस सिलसिले में मंगलवार को मुंबई पुलिस रणवीर अलाहबादिया के मुंबई स्थित घर पहुंची।
#WATCH मुंबई, महाराष्ट्र: मुंबई पुलिस की एक टीम यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के घर पहुंची।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 11, 2025
कल रणवीर इलाहाबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और इंडियाज गॉट लैटेंट के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी। pic.twitter.com/hRN5kftPgY
केस में 3 पुलिस टीम लगीं
अलाहबादिया मुंबई के वर्सोवा एरिया में रहते हैं जहां पुलिस ने दबिश दी। रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने रणवीर और समय रैना को विवादित बयानों के चलते तलब किया है। इस मामले को लेकर मुंबई पुलिस ने जांच के लिए 3 पुलिस अधिकारियों की एक SET (स्पेशल इंक्वायरी टीम) बनाई है। जिस स्टूडियो में इंडिया गॉट लेटेंट शूट किया जाता है वहां भी पुलिस दबिश देगी। इस मामले में जल्द ही कोई कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
ये भी पढ़ें- India's Got Latent: रणवीर अल्लाहबादिया के विवादित वीडियो को YouTube से हटाया गया; NHRC ने लिया था एक्शन
यूट्यूब ने हटाया रणवीर का विवादित वीडियो
बता दें, असम और मुंबई में पुलिस ने यूट्यूबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है जिसके बाद अब मुंबई पुलिस ने एक्शन लेते हुए उनके घर पहुंची। फिलहाल आगे की जानकारी आनी अभी बाकी है। कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब पर प्रसारित होने वाले कॉमेडी शो 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' में रणवीर अलाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट के 'माता-पिता की इंटीमेसी' को लेकर अश्लील सवाल पूछा था जिसके बाद विवाद गर्माया है। अलाहबादिया के विवादित बयान पर कई बड़े राजनेताओं की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है और उनके बयान की निंदा की है।
इंडियाज़ गॉट लेटेंट में अश्लीलता को बढ़ावा देने के आरोप में रणवीर अलाहबादिया वाले विवादित एपिसोड को यूट्यूब से हटा दिया गया है। NHRC ने इसको लेकर एक्शन लिया था और यूट्यूब को 3 दिन का अल्टीमेटम दिया था।
सोशल मीडिया पर शो बैन होने की उठी मांग
महाराष्ट्र महिला आयोग ने भी मामले में शिकायत पत्र लिखते हुए कहा था कि यूट्यूब पर ज्यादा व्यूव्ज़ और पैसे कमाने की आड़ में इस तरह की अश्लील कंटेंट को बढ़ावा दिया जा रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर इस समय रणवीर अलाहबादिया, समय रैना, अपूर्वा मखीजा को ट्रोल किया जा रहा है और बैन #IndiasgotLatent ट्रेंड कर रहा है। लोगों का कहना है कि इस तरह के कंटेंट नई पीढ़ी की मानसिकता को खराब कर रही है और ये बैन हो जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें- अश्लील कॉमेडी करने पर रणवीर अल्लाहबादिया ने मांगी माफी: समय रैना के शो से विवादित कंटेंट हटेंगे; दोनों पर दर्ज है FIR
रणवीर अलाहबादिया ने मांगी माफी
अपने विवादित बयानों के लिए रणवीर अलाहबादिया पहले ही सोशल मीडिया पर माफी मांग चुके हैं। उन्होंने 10 फरवीर को एक्स पर अपना एक वीडियो जारी कर कहा था कि शो में इस तरह के शब्द बोलने पर उन्हें खेद है और वह परिवार की हमेशा इज्जत करते हैं।