Mira Kapoor Off-Soulder Saree Look : शादी के जश्न के मौके पर मीरा कपूर ने पीच सिल्क ऑर्गेंजा साड़ी पहनी हुई थीं। उनकी इस साड़ी को बड़ी ही खूबसूरती से ड्रेप किया गया था, जिसमें सामने की तरफ प्लेट्स बनी हुई दिखाई दे रही थी। हालांकि इस लुक की सबसे खास बात इसका ऑफ-शोल्डर पल्लू था। यह किसी भी तरह से आम पल्लू नहीं था जो कंधे पर रखा जाता है। इसे ऑफ-शोल्डर स्टाइल में लपेटा गया था। यह नया और मॉडर्न अंदाज मीरा के साड़ी लुक को और भी खास बना रहा था।

साड़ी के साथ ब्लाउज का परफेक्ट मेल

मीरा कपूर ने अपनी साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज पहना हुआ था। इस ब्लाउज का स्लीवलेस डिजाइन और डीप वी-नेकलाइन उनके लुक में एक हल्का बोल्ड टच दे रहा था। यह डिजाइन न केवल उनके व्यक्तित्व को निखार रहा था, बल्कि उनके पूरे एथनिक लुक को एक मॉडर्न ट्विस्ट भी दे रहा था। 

इसे भी पढ़े : kangana Ranaut Winter Look : सर्दियों में फंकी लुक की तलाश में हैं? एक्ट्रेस कंगना रनौत का दिल शेप वाला स्वेटर करें ट्राई

मीरा ने एक्सेसरीज में क्या पहना हुआ था

मिरा कपूर के इस शानदार आउटफिट के साथ पर्ल स्टोन ड्रॉप इयररिंग्स पहने हुए थे। यह एक्सेसरीज न केवल एक कॉन्ट्रास्ट टच जोड़ रही थी, बल्कि उनके पूरे लुक को और भी रॉयल बना रही थी। इसके साथ उन्होंने अपने एक हाथ में मैचिंग ब्रेसलेट पहना और दूसरे हाथ में एक घड़ी पहन रखी थी, जो उनके लुक को पूरी तरह क्लासी बना रही थी। 

मीरा का मेकअप और हेयरस्टाइल कैसा था 

अगर मीरा कपूर के मेकअप की बात करें, तो उन्होंने अपने लुक को ब्लश ग्लो, ब्लैक आईलाइनर, आईशैडो और पीच-टोन लिपस्टिक से निखारा था। उनका मेकअप बेहद खूबसूरत लग रहा था। अपने चेहरे की खूबसूरती को फ्रेम करने के लिए मीरा ने अपने बालों को खुला रखा, लेकिन उन्होंने साइड से मांग निकली थी। यानी उनका हेयरस्टाइल काफी सिंपल था। 

मीरा कपूर का यह लुक मॉडर्न और ट्रेडिशनल का परफेक्ट मेल था। ऐसे में अगर आप भी किसी शादी के फंक्शन में अलग लुक चाहती हैं, तो मीरा कपूर का यह लुक अपना सकती हैं।