Logo
The Storyteller: अभिनेता परेश रावल की फिल्म 'द स्टोरीटेलर' अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपना परचम लहराने के बाद ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। जाने आप इसे कहां और कब देख सकेंगे।

The Storyteller: हिंदी सिनेमा के अनुभवी अभिनेता परेश रावल की अपकमिंग फिल्म 'द स्टोरीटेलर' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर ये फिल्म खूब सराही गई थी जिसके बाद यह अब ओटीटी पर आ रही है। ये फिल्म मशहूर फिल्मकार सत्यजीत रे की लोकप्रिय शॉर्ट स्टोरी 'गोल्पो बोलिये तारिनी खुरो' पर आधारित है, जिसे अनंत नारायण महादेवन ने बड़े ही अनूठे अंदाज में पर्दे पर उतारा है।

हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हुआ था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है। 'द स्टोरीटेलर' ने रिलीज से पहले ही कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में वाहवाही लूटी है। बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022, पाल्म स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, और लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल जैसे प्रतिष्ठित मंचों पर इसे खूब सराहना मिली है। फिल्म में परेश रावल एक रिटायर्ड सैनिक और कहानीकार की भूमिका अदा करते दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ें- Hera Pheri: 'हेरा फेरी 3' नहीं इस वजह से अक्षय के साथ नजर आए सुनील शेट्टी और परेश रावल, पॉपलुर तिगड़ी का Video Viral

कब और कहां देख सकते हैं फिल्म?
परेश रावल स्टारर 'द स्टोरीटेलर' 28 जनवरी को रिलीज होगी जिसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकेंगे। यह जानकारी डिज्नी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से मिली है। हाल ही में डिज्नी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- "कहानीकार और लेखक के बीच के कशमकश की ये एक अनूठी कहानी।" 28 जनवरी से शुरू हो रही है।"

क्या है फिल्म की कहानी?
यह कहानी एक रईस बिजनेसमैन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो नींद न आने की समस्या यानी इंसोम्निया से परेशान है। इस समस्या से निपटने के लिए वह एक कहानीकार को कहानियां सुनाने के लिए नियुक्त करता है। लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, यह दोस्ती, आत्म-खोज और बदलाव की एक गहरी यात्रा में बदल जाती है। परेश रावल के अलावा फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, आदिल हुसैन, तनिष्ठा चटर्जी, रेवती, और जयेश मोरे जैसे प्रतिभाशाली कलाकार मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। वहीं, परेश रावल का यह किरदार उनके करियर की बेहतरीन भूमिकाओं में से एक माना जा रहा है। अपने अभिनय के लिए मशहूर परेश रावल, इस फिल्म के बाद कॉमेडी फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' में भी नजर आएंगे।

5379487