Logo
जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद मलयालम इंडस्ट्री में हलचल मची है। इसी बीच मोहनलाल ने अपने AMMA से इस्तीफे के बाद पहली बार हेमा कमेटी रिपोर्ट और एएमएमए पर लगे आरोप पर बात की है।

Mohanlal on MeToo Allegations: जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मच गई है। तमाम एक्ट्रेस अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न की घटनाओं पर खुलकर बात कर रही हैं। इसी बीच मोहनलाल ने अपने 'एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट' (AMMA) पद से इस्तीफे के बाद पहली बार हेमा कमेटी रिपोर्ट और AMMA पर लगे आरोप पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

इस्तीफे के बाद मोहनलाल का पहला बयान
दरअसल, अभिनेता हाल ही में तिरुवनंतपुरम में केरल क्रिकेट लीग की ओपनिंग में शामिल हुए थे। वहीं इस इवेंट के दौरान उन्होंने कहा कि हेमा कमेटी रिपोर्ट का स्वागत होना चाहिए, लेकिन सारी जिम्मेदारी सिर्फ AMMA पर नहीं है और मैं समिति के समक्ष दो बार जा चुका हूं। इसलिए मेरा निवेदन है कि प्लीज इंडस्ट्री को बर्बाद न करें। हम हेमा कमेटी रिपोर्ट का स्वागत करते हैं। उस रिपोर्ट को जारी करना सरकार का सही निर्णय लेना था।"

'दोषी को सजा मिलनी चाहिए'
इसके साथ ही अभिनेता ने आगे कहा कि, "मैं पिछले दो बार से AMMA का अध्यक्ष रह चुका हूं। पूरा मलयालम सिनेमा हेमा कमेटी की रिपोर्ट के प्रति जवाबदेह है। हम जो देख रहे हैं वह ये है कि सभी सवाल सिर्फ AMMA से ही पूछे जा रहे हैं। हालांकि, AMMA सभी सवालों के जवाब नहीं दे सकता। लेकिन हर किसी से ये सवाल पूछा रहा है। यह काफी मेहनती इंडस्ट्री है और इसमें कई लोग शामिल हैं, लेकिन हर एक को इसके लिए दोषी नहीं बोला जा सकता। जो इसके जिम्मेदार हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए।"

'हम सब मिलकर लड़ेंगे'
मोहनलाल ने आगे कहा कि, "मलायलम इंडस्ट्री को बर्बाद करो। अब काफी लोग यही बोल रहे है कि ऐसा नहीं होना चाहिए। एएमएमए को चलाया जाना चाहिए और इन सभी लोगों को आगे आकर चुनाव लड़ना चाहिए। आम सभा बुलाई जानी चाहिए और उन्हें चुनाव लड़ना चाहिए। यह एक संकट दौर है। आइए हम सब मिलकर इसका हल निकाला।"

5379487