Logo
Mukesh Khanna: अपकमिंग फिल्म रामायण में रणबीर कपूर के भगवान राम के किरदार को लेकर मुकेश खन्ना ने निशाना साधा है। उन्होंने ऐसा कुछ कहा जिससे नया विवाद खड़ा हो गया है।

Mukesh Khanna on Ramayana: शक्तिमान फेम अभिनेता मुकेश खन्ना इस वक्त काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में रणवीर सिंह के शक्तिमान फिल्म के राइट्स और सोनाक्षी सिन्हा को लेकर कमेंट करने पर मुकेश खन्ना काफी लाइमलाइट बटोर रहे हैं। अब उन्होंने अभिनेता रणबीर कपूर को लेकर नशाना साधा है। मुकेश खन्ना ने नितेश तिवारी की फिल्म रामायण को लेकर एक विवादित बयान दिया और कहा कि राम का किरदार उस हीरो को निभाना चाहिए जो इसके लिए सही साबित हो। 

एक इंटरव्यू में जब मुकेश खन्ना से रामायण में राम के रोल की कास्टिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- “अरुण गोविल ने राम की भूमिका के साथ जो किया वह एक गोल्डन स्टैंडर्ड का है। मैं बस इतना कह सकता हूं कि जो भी राम का किरदार निभाए, उसे राम का अवतार होना चाहिए; उसे रावण जैसा नहीं दिखना चाहिए।

ये भी पढ़ें- मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी सिन्हा को दिया जवाब: बोले 'आज की पीढ़ी इंटरनेट की गुलाम है'; परवरिश के सवाल पर खड़ा है विवाद

'असल लाइफ में लंपट-छिछोरे हैं...'
मुकेश ने आगे कहा- असल जिंदगी में अगर वे (लमपट छिछोरा) गुंडे हैं तो ये स्क्रीन पर भी दिखेगा। जैसी उसकी शराब पीना, पार्टी करने वाली रीयल लाइफ होगी, वो स्क्रीन पर भी वैसी आएगी। लेकिन यह तय करने वाला मैं कौन होता हूं कि राम का किरदार कौन निभाएगा? लेकिन मैं सभी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर से कहना चाहूंगा कि आप अब सोच समझकर ही कास्टिंग करें।

बता दें, रामायण में रणबीर कपूर भगवान राम और साउथ एक्ट्रेस साईं पल्लवी माता सीता की भूमिका में नजर आएंगी इसे नितेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं। ये फिल्म दो किस्तों में रिलीज होगी। पहली फिल्म दिवाली 2026 पर रिलीज होगी जबकि दूसरा भाग दिवाली 2027 पर आएगा। 

5379487