Mukesh Khanna Reply to Sonakshi Sinha: सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में 'शक्तिमान' फेम एक्टर मुकेश खन्ना को लताड़ा था। उन्होंने सोशल मीडिया पर आकर कहा था कि कृप्या वह (मुकेश) उनके संस्कारों और पिता द्वारा दी गई परवरिश पर सवाल ना करें। अब इसके रिप्लाय में मुकेश खन्ना ने भी सोनाक्षी को जवाब दिया है। दोनों का ये विवाद इंटरनेट पर तेजी से बढ़ रहा है।

मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी को दिया जवाब
अब सोनाक्षी सिन्हा को जवाब देते हुए मुकेश खन्ना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा जो खूब वायरल हो रहा है। उन्होंने लिखा- "डियर सोनाक्षी, मैं चकित हूं कि आपने इस बात पर इतने लंबे समय बाद रिएक्ट किया। मुझे पता था कि मैं फेमस कौन बनेगा करोड़पति शो में उस घटना का जिक्र कर नाराज़ कर रहा था। लेकिन मेरा उसपर रिएक्ट करने का उद्देश्य या आपको या आपके पिता को बदनाम करने का नहीं था.. जो मेरे सीनियर हैं और मेरा उनके साथ अच्छा रिश्ता है।"

ये भी पढ़ें- सोनाक्षी सिन्हा ने मुकेश खन्ना को लताड़ा: पिता शत्रुघ्न को लेकर कमेंट करने पर बोलीं- 'हमारा नाम लेकर सुर्खियां न बटोरें'

Mukesh Khanna Instagram Story

उन्होंने लिखा- "मेरा इरादा आज की पीढ़ी पर प्रतिक्रिया देना था, जिसे बड़े-बुज़ुर्ग 'Gen-Z' कहते हैं, जो आज की 'गूगल' वाली दुनिया और मोबाइल फोन की गुलाम बन गई है। उनका ज्ञान विकिपीडिया और यूट्यूब तक ही सीमित है। इसलिए यहां मुझे आपका एक ऐसा हाई-फाई उदाहरण मिला जिसकी मदद से मैं दूसरों को, पिताओं, बेटे, बेटियों को सिखाने के लिए उपयोग कर सकता हूं, कि हमारे देश में कई ऐसी संस्कृतियां, तौर-तरीके और ज्ञान है जिसे हर व्यक्ति जानना चाहिए और उसपर गर्व करना चाहिए। बस इतना ही। आगे से ये बात ध्यान में रखी जएगी कि इस तरह की बातें मेरी ओर से नहीं होंगी। आप चिंता न करें।  

क्या है सोनाक्षी-मुकेश खन्ना का विवाद?
विवाद केबेसी में रामायण से जुड़े एक सवाल का है जिसका सोनाक्षी जवाब नहीं दे पाई थीं। उनसे शो में पूछा गया था कि रामायण में हनुमान जी किसके लिए संजीवनी बूटी लेने गए थे, जिसका एक्ट्रेस जवाब नहीं दे पाई थीं। जबकि एक्ट्रेस के घर का नाम रामायण है और उनके परिवार में इसके किरदारों जैसे- राम, लक्ष्मण, भरत और (पिता) शत्रुघ्न व भाई लव-कुश हैं। ऐसे में मुकेश ने साल 2019 में उनपर कटाक्ष करते हुए सोनाक्षी और शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर बयान दिए थे। हाल ही में सोनाक्षी ने इसपर रिएक्ट करते हुए कहा था कि मुकेश उनकी फैमिली, संस्कारों और परवरिश पर सवाल ना करें।