Laapataa Ladies out from Oscars 2025 list: प्रतिष्ठित अंतराष्ट्रिय अवॉर्ड्स 'द अकेडमी' यानी ऑस्कर अवॉर्ड्स के 97वें संस्करण के लिए भारत की ओर से किरण राव निर्देशित फिल्म 'लापता लेडीज' चुनी गई थी। लेकिन फैंस के लिए बुरी खबर है, क्योंकि ये फिल्म अब ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई है।
ऑस्कर से बाहर हुई 'लापता लेडीज'
एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स, आर्ट्स एंड साइंसेज ने मंगलवार को 2025 ऑस्कर में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म पुरस्कार के लिए 15 फिल्मों को शॉर्टलिस्ट की घोषणा की जिसमें आमिर खान और किरण राव डायरेक्टेड-प्रोड्यूस्ड 2024 की फिल्म 'लापता लेडीज' अपनी जगह नहीं बना पाई। हालांकि युनाइटेड किंगडम की ओर से एक हिंदी फिल्म जरूर इसमें शामिल हुई है।
The #Oscars shortlist for International Feature Film:
— Variety (@Variety) December 17, 2024
Brazil, “I’m Still Here”
Canada, “Universal Language”
Czech Republic, “Waves”
Denmark, “The Girl with the Needle”
France, “Emilia Pérez”
Germany, “The Seed of the Sacred Fig”
Iceland, “Touch”
Ireland, “Kneecap”
Italy,… pic.twitter.com/FKitnIJZ38
इस हिंदी फिल्म को मिली जगह
बता दें, 'लापता लेडीज' तो ऑस्कर से बाहर हो गई है लेकिन ब्रिटिश-भारतीय फिल्ममेकर संध्या सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'संतोष' को ऑस्कर के लिए चुना गया है। इस फिल्म को यूके की ओर से ऑस्कर में भेजा गया था जिसने टॉप 15 लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। फिल्म 'संतोष' में शहाना गोस्वामी और सुनीता राजवर मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म को इस साल 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन में नॉमिनेशन मिला था जहां इसका प्रीमियर रखा गया था।
बता दें, सितंबर 2024 में किरण-आमिर की लापता लेडीज को भारत की ओर से ऑस्कर 2025 के लिए भेजा गया था। 1 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, नितांशी गोयल और रवि किशन मुख्य भूमिका में हैं। वहीं ऑस्कर के लिए ये फिल्म भेजे जाने पर हर किसी को गर्व महसूस हो रहा था, पर ये अब ऑस्कर से बाहर हो गई है, जिसके बाद फैंस का दिल टूट गया है।
कब देख सकेंगे ऑस्कर 2025 अवॉर्ड्स?
ऑस्कर अवॉर्ड्स के आयोजन की बात करें तो ये 2 मार्च 2025 को लॉस एंजिल्स स्थित हॉलीवुड ओविएशन के डॉल्बी थिएटर में होगा। इसका प्रसारण शाम 7 बजे (IST) से होगा जिसे भारत में आप 3 मार्च 2025 को सुबह 4:30 बजे से देख पाएंगे। इससे पहले 17 जनवरी 2025 को ऑस्कर नॉमिनेशन का ऐलान होगा।