Nargis Fakhri Sisiter Aliya: रणबीर कपूर संग फिल्म 'रॉकस्टार' से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस और अमेरिकी मॉडल नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी पर डबल मर्डर के आरोप लगे हैं। अपने एक्स बॉयफ्रेंड और उसकी कथित गर्लफ्रेंड को जलाकर मारने के आरोप में आलिया फाखरी को अमेरिका के न्यूयॉर्क से गिरफ्तार किया गया है। वहीं जब नरगिस फाखरी की बहन का नाम इसमें शामिल हुआ तो हर कोई हैरत में आ गया। अब खबर है कि नरगिस का अपनी बहन आलिया से पिछले 20 साल से कोई संपर्क नहीं है।
20 साल से कोई संपर्क नहीं
एक्ट्रेस से जुड़े एक सूत्र ने इंडिया टुडे को ये जानकारी दी है कि नरगिस फाखरी का अपनी बहन आलिया से 20 साल से कोई संपर्क नहीं हैं और उनके बीच बातचीत जैसा रिश्ता भी नहीं है। सूत्र ने बताया है कि नरगिस की बहन पर लगे हत्या के आरोपों और गिरफ्तारी की खबर एक्ट्रेस को अखबारों से मिली है। वहीं बीते दिन एक्ट्रेस की मां मैरी ने बेटी आलिया पर लगे आरोपों को झुठलाया है और कहा कि उन्होंने किसी की हत्या नहीं की है।
ये भी पढ़ें- Nargis Fakhri's Sister Arrested: बॉलीवुड एक्ट्रेस की बहन डबल मर्डर केस में गिरफ्तार, Ex बॉयफ्रेंड को जलाने का आरोप
बहन की गिरफ्तारी के बाद नरगिस फाखरी का पोस्ट
हालांकि अब तक इस मामले पर अभिनेत्री नरगिस फाखरी का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं इन खबरों के बीच एक्ट्रेस का सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट पोस्ट भी वायरल है। उन्होंने बहन से संबंधित किसी भी मामले का जिक्र ना करते हुए अपनी आगामी फिल्म 'हाउसफुल 5' से एक तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है।
इस तस्वीर में नरगिस, सोनम बाजवा और जैकलीन फर्नांडीज मस्ती करते हुए दिख रहे हैं। कैप्शन में लिखा है, "हम आपके लिए आ रहे हैं (सिनेमाघरों में)।" बता दें, नरगिस लंबे समय बाद हाउसफुल 5 से स्क्रीन पर कमबैक करेंगी जो 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
डबल मर्डर केस की बात करें तो आलिया फाखरी पर उनके एक्स बॉयफ्रेंड एडवर्ड और उसकी दोस्त अनास्तासिया की हत्या करने का आरोप लगा है। खबर है कि 2 मंजिला गैरेज में आग लगाकर आलिया ने उन दोनों की हत्या की।