Logo
Nita Ambani Brown Saree : निता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) "द फैंटम ऑफ द ओपेरा" के भव्य उद्घाटन में रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी शामिल हुईं। इस दौरान उनकी भूरे रंग की साड़ी ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।

Nita Ambani Brown Saree : निता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) "द फैंटम ऑफ द ओपेरा" के भव्य उद्घाटन में रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी शामिल हुईं। इस दौरान उनकी भूरे रंग की साड़ी ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। नीता अंबानी ने इस खास मौके पर मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई ब्राउन कलर की खूबसूरत साड़ी पहनी थी। इस साड़ी की खासियत इसका हल्का होना था, जो गर्मी के मौसम के लिए परफेक्ट है। साड़ी के किनारों का बारीक बॉर्डर इसे और अधिक आकर्षक बना रहा था। 

बता दें, इस लुक की सबसे खास बात उनका ब्लाउज था, जो लगभग बैकलेस डिजाइन में तैयार की गई थी। यह न सिर्फ उनके लुक में ग्रेस जोड़ रहा था, बल्कि गर्मी में आराम और स्टाइल का भी बेहतरीन संगम था। वहीं नीता अंबानी ने अपने लुक को सिंपल रखा। उन्होंने साड़ी के साथ कम एक्सेसरीज को चुना, जिसमें उन्होंने खूबसूरत इयररिंग्स और कुछ रिंग्स पहनीं। इस तरह उन्होंने अपने पूरे लुक को क्लासिक बनाए रखा। उनके हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने अपने बालों को बांधकर एक परफेक्ट टच दिया।

इसे भी पढ़े : Boston University: भारत में होना चाहिए ओलंपिक 2036...नीता अंबानी ने कही बड़ी बात; देखें वीडियो

नीता अंबानी की स्टाइलिंग टिप्स

अगर आप भी नीता अंबानी के इस लुक से इंस्पायर होकर अपना समर वेडिंग लुक प्लान कर रही हैं, तो कुछ आसान टिप्स को ध्यान में रख सकती हैं। 

  • हल्के फैब्रिक वाली साड़ी चुनें, जो गर्मी में आरामदायक रहे।
  • अगर लुक को ज्यादा ग्लैमरस बनाना है, तो ब्लाउज के डिजाइन में थोड़ा नयापन जोड़ सकती हैं।
  • मिनिमल एक्सेसरीज के साथ सोड़ी को पहनें। 
  • बालों को पूरी तरह से पीछे की तरफ बांध लें ताकि आपको गर्मी न लगे। 
  • सही फुटवियर और हैंडबैग के साथ अपने लुक को पूरा करें। 

नीता अंबानी का यह लुक फेस्टिव इवेंट्स के लिए एक बेहतरीन इंस्पिरेशन है। उनकी एलीगेंस, सिंपलिसिटी और ग्रेस हमें यह सिखाती है कि कैसे बिना ज्यादा तामझाम के भी परफेक्ट स्टाइलिश लुक पाया जा सकता है।

5379487