Nora Fatehi: अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में बुधवार को आग फैलने से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। आग अब रिहायशी इलाकों में भी फैल रही है जिसमें कई बड़ी हॉलीवुड हस्तियों के घरों और लग्जरी मेंशन हाउस को भारी नुकसान पहुंचा है जो जलकर खाक हो गए हैं। वहीं बॉलीवुड डीवा नोरा फतेही ने इस मंजर का आंखों देखा एक्सपीरियंस सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने बताया कि वह लॉस एंजिल्स में फैल रही भीषण आग में फंस गई थीं, लेकिन अब सुरक्षित हैं।
एक्ट्रेस-डांसर नोरा ने खुदका एक वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए बताया कि वह इस आग में फंस गई थीं और उन्हें आनन फानन में लॉस एंजिल्स से निकलना पड़ा। उन्होंने कहा कि वो काफी डरी हुई थीं। नोरा ने वीडियो में कहा- "मैं लॉस एंजिल्स में हूं और जंगल में लगी आग बहुत भयानक तरीके से फैल रही है। मैंने ऐसा दृश्य पहले कभी नहीं देखा। यह बहुत भयानक है। हमें 5 मिनट पहले होटल को खाली करने का ऑर्डर मिला है। इसलिए मैंने जल्दी से अपना सारा सामान पैक किया और इस इलाके से आनन-फानन में निकल रही हूं। मैं एयरपोर्ट जाकर फ्लाइट के लिए इंतजार करूंगी और तब तक वहीं रहूंगी।"
ये भी पढ़ें- लॉस एंजिल्स की आग में धधका HOLLYWOOD: पेरिस हिल्टन, जेम्स वुड्स समेत A-लिस्ट स्टार्स के बंगले जलकर खाक; Video
वहीं नोरा ने आगे बताया कि वह अपने बारे में अपडेट देती रहेंगी। इसे बाद एक्ट्रेस ने अपनी अगली इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया कि वह अपनी फ्लाइट पकड़ चुकी हैं और लॉस एंजिल्स से निकल गई हैं।
ये भी पढ़ें- California wildfire: कैलिफोर्निया में आग से तबाही, धधक रहा लॉस एंजिल्स, 7 की मौत, 50 हजार से ज्यादा इमारतें खाक
7 की मौत, शहर छोड़कर भागे लोग
आपको बता दें, लॉस एंजिल्स के जंगल में भड़की आग ने कई मशहूर हस्तियों सहित कई निवासियों के घरों को नुकसान पहुंचाया है। उन्हें अपना घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा। वे पलायन के लिए दूसरी जगह जा रहे हैं। पैसिफिक पैलिसेड्स क्षेत्र में फैली इस आग में अब तक लगभग 7 लोगों की जान जाने की खबर है। वहीं लगभग 50 हजार से ज्यादा इमारतें जल गईं और 100,000 से अधिक लोग इसके कारण विस्थापित हुए।