Logo
Palak Tiwari Ramp Walk: बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में पलक तिवारी ने अपनी खूबसूरती और कॉन्फिडेंस से सभी का ध्यान खींच लिया है। सफेद लहंगे में रैम्प पर चलते हुए उन्होंने हर किसी का दिल जीत लिया है।

Palak Tiwari Ramp Walk: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) तो अपनी दिशकश अदाओं से फैंस को दीवाना बना ही देती हैं। लेकिन ग्लैमर और हॉटनेस की बात की जाए तो उनकी बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) का नाम पीछे नहीं है। हाल ही में हुए बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में पलक तिवारी ने अपनी खूबसूरती और कॉन्फिडेंस से सभी का ध्यान खींच लिया है। सफेद लहंगे में रैम्प पर चलते हुए उन्होंने हर किसी का दिल जीत लिया है।

स्टेज बना उनके लिए रॉयल रनवे

फैशन वीक की चकाचौंध रोशनी के बीच जैसे ही पलक रैम्प पर उतरीं, वहां मौजूद हर नजर बस उन्हीं पर टिक गई। उनका सफेद लहंगा बेमिसाल कढ़ाई और रॉयल टच दे रहा था, जो उन्हें किसी परी से कम नहीं दिखा रहा था। लहंगे के साथ मैच करते झुमके और गले का चोकर उनके लुक को और भी सुंदर बना रहा था। 

सिंपल होने में बसी असली खूबसूरती

आज के दौर में जब फैशन के नाम लोग ज्यादा मेकअप या ज्वेलरी पहन लेते हैं। ऐसे में पलक तिवारी का लुक काफी अलग नजर आ रहा था। उन्होंने बालों को सिंपल पोनीटेल में बांधकर यह दिखा दिया कि खूबसूरती दिखाने के लिए सिंपल भी रहा जा सकता है। उन्होंने हल्का मेकअप, न्यूड लिप्स और सॉफ्ट हाइलाइटिंग यानी नेचुरल लुक को अपनाया है। 

इसे भी पढ़े: Palak Tiwari का बोल्ड लुक, वन-शोल्डर ड्रेस में मचाया तहलका, देखिए फोटो

सोशल मीडिया पर मचा तहलका

पलक की रैम्प वॉक की तस्वीरें और वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, फैंस ने तारीफों की बाढ़ ला दी। किसी ने उन्हें “नई जनरेशन की फैशन क्वीन” कहा तो किसी ने “स्टाइल आइकन कहा है। वहीं कुछ लोग बोले- ये तो अपनी मां की तरह खूबसूरत दिखाई देती हैं। 

बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक की इस शाम को खास बनाने का श्रेय अगर किसी को जाता है, तो वो है पलक तिवारी। उनका यह लुक इस बात बताता है कि, वो न सिर्फ एक खूबसूरत चेहरा हैं, बल्कि उनके पास वो स्टार क्वालिटी है जो किसी को भी बड़ी स्क्रीन पर जगह दिला सकती है। फैशन की इस दुनिया में पलक यकीनन आने वाले वक्त में और भी बड़े मंचों पर अपना जादू बिखेरती नजर आएंगी।

ch ad
5379487