Logo

Pushpa 2 Box Office Collection day 15: अभिनेता अल्लू अर्जुन के फायर नहीं फ्लॉवर का जादू दुनियाभर में गूंज रहा है। 'पुष्पा 2' का क्रेज दर्शकों के बीच जबरदस्त है। 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस कब्जा जमाए बैठी है।

'पुष्पा 2' पैन इंडिया रिलीज हुई है जिसे सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी खूब प्यार मिल रहा है। हालांकि ये फिल्म ओरिजनल तेलुगू भाषा में बनी है लेकिन हिंदी वर्जन में इसने सबसे ज्यादा नोट छापे हैं। महज दो हफ्तों के अंदर पुष्पा 2 ने हिंदी बेल्ट में 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

ये भी पढ़ें- तेलुगू नहीं हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई कर रही 'पुष्पा 2', 'स्त्री 2' और 'जवान' को चटाई धूल

15वें दिन फिल्म ने बनाया नया रिकॉर्ड
सुकुमार निर्देशित इस एक्शन, ड्रामा और मास लेवल की परफॉर्मेंस से भरपूर ये फिल्म दर्शकों बेहत पसंद आ रही है। गुरुवार को (19 दिसंबर) को 14वें दिन फिल्म ने 618. 5 करोड़ का बिजनेस किया है, और ये हिंदी में अब तक की सबसे तेजी से इतनी कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

  • Sacnilk के मुताबिक, 14वें दिन फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 972.95 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया और अब 1000 करोड़ कमाने सि इंच भर दूर है। कहा जा रहा है कि ये फिल्म 15वें दिन इस आंकड़े को पार कर लेगी। 
  • वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने 1400 करोड़ रुपए का आंकड़ा महज 14 दिनों में ही अपने नाम कर लिया।

बता दें, अबतक हिंदी में सबसे तेज इतनी ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड शाहरुख खान की जवान के नाम था। साल 2023 में जवान ने हिंदी में 582.31 करोड़ का बिजनेस किया था, जिसपर अल्लू अर्जुन पुष्पा बनकर अब कहर ढा रहे हैं।