Logo
Allu Arjun: 22 दिसंबर को अभिनेता अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित घर के बाहर प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी और तोड़फोड़ की। इस मामले में आरियों को हिरासत में लिया गया है। अब एक्टर के पिता ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

Allu Arjun Home Vandalised: साउथ अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' का दुनियाभर में डंका बज रहा है। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता कमा रही फिल्म को लेकर अल्लू अर्जुन का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में संध्या थिएटर भगदड़ में जमानत पर रिहा हुए अल्लू के हैदराबाद स्थित घर पर बीते दिन कुछ लोगों ने हमला किया और पत्थरबाजी की। इस मामले में आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वहीं अब अल्लू अर्जुन के पिता ने इस मामले पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है।

अल्लू अर्जुन के घर पर हुआ हमला
रिपोर्ट्स के अनुसार,  22 दिसंबर को उस्मानिया यूनिवर्सिटी ज्वाइंट एक्शन कमेटी (OU JAC) के सदस्यों ने कथित तौर पर अल्लू अर्जुन के हैदराबाद के जुबली हिल्स में स्थित उनके घर के बाहर प्रदर्शन किया और पत्थरबाजी की। नारेबाजी के बाद उनके घर पर घर पर टमाटर फेंके। वजह है कि प्रदर्शनकारियों ने संध्या थिएटर हादसे में महिला की मौत को लेकर परिवार को मुआवजा देने की मांग की थी। अब एक्टर के पिता अल्लू अरविंद ने चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि इस मामले पर वह अभी कुछ नहीं कह सकते, लकिन कानून सख्ती से काम करेगी।

ये भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन के घर पर हमला: प्रदर्शनकारियों ने घर में घुसकर की तोड़फोड़, पुलिस ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार

अल्लू अर्जुन के पिता का पहला बयान
अभिनेता के पिता अल्लू अरविंद ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "हमारे घर पर जो हुआ, सभी उसके गवाह हैं... लेकिन अब समय आ गया है कि हम सही तरीके से काम करें। अभी हमारे लिए किसी भी बात पर प्रतिक्रिया देने का समय सही नहीं है। पुलिस ने संदिग्ध उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया है और उनके खिलाफ एक्शन ले रही है।"

उन्होंने आगे कहा- "अगर कोई और यहां (घर) हंगामा करने आएगा तो पुलिस उसे उठाने के लिए तैयार है। किसी को भी इस तरह की घटनाओं को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा। लेकिन मैं सिर्फ इसलिए अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा क्योंकि मीडिया यहां सब देख रही है। अब संयम बरतने का समय है, कानून अपना काम करेगा।"

प्रदर्शनकारियों ने रविवार (22 दिसंबर) को अर्जुन और अरविंद के घर घुसकर फूल के गमले तोड़े और टमाटर फेंके। उन्होंने अभिनेता से पीड़िता के परिवार की देखभाल की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। इस हमले के दौरान अभिनेता अपने घर पर नहीं थे। उनके बच्चे अहान और अरहा जो हमले के दौरान घर पर थे लेकिन उन्हें उनके मामा के घर भेज दिया गया।

5379487