Radhika Merchant Blue Suit: अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) ने हाल ही में अपने पति अनंत अंबानी के साथ आध्यात्मिक यात्रा पूरी की है। अनंत अंबानी (Anant Ambani) ने राम नवमी (Ram Navami 2025) के पावन अवसर पर जामनगर से द्वारका तक की 170 किलोमीटर लंबी पदयात्रा पूरी की। यह यात्रा उन्होंने अपने 30वें जन्मदिन से पहले पूरी की, जो कि उनकी आस्था और आध्यात्मिकता को दर्शाता है। उनका जन्मदिन 10 अप्रेल को है यानी इस दिन वे 30 साल के होने वाले हैं।
बता दें, अनंत जब द्वारका के प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे, तो वहां उनकी स्वागत की तैयारियां पहले से ही की जा चुकी थीं। इस मौके पर राधिका मर्चेंट भी उनके साथ मौजूद थीं। उन्होंने यह यात्रा पूरी श्रद्धा और समर्पण से की है और इसे द्वारकाधीश भगवान के चरणों में समर्पित किया है।
राधिका ने पहना नीले रंग का सूट
इस खास मौके पर जहां सबकी निगाहें अनंत की आध्यात्मिक यात्रा पर थीं। वहीं राधिका का साधारण और खूबसूरत लुक भी चर्चा में है। उन्होंने एक बेहद सुंदर ब्लू कलर का कुर्ता सेट पहना हुआ था, जिसमें उन्होंने खुद को बेहद सहज और पारंपरिक अंदाज में प्रस्तुत किया था। राधिका का यह कुर्ता सेट हल्के सफेद कढ़ाई से सजा हुआ था और उसके साथ मैचिंग दुपट्टा भी था। इस पूरे आउटफिट में न कोई भारी गहने थे और न ही कोई ज्यादा तामझाम दिखाई दे रहा था।
इसे भी पढ़े: अनंत अंबानी की साली अंजलि मर्चेंट ने लूटी महफिल: राधिका मर्चेंट की बहन के दीवाने हुए लोग; तस्वीरें वायरल
आत्मविश्वास और संस्कृति से जुड़ने के लिए पहना सूट
राधिका मर्चेंट हमेशा से ही अपने पारंपरिक फैशन सेंस के लिए जानी जाती रही हैं। शादी-ब्याह और त्योहारों के मौकों पर उन्हें अक्सर ट्रेडिशनल ड्रेस में देखा गया है। लेकिन इस बार उनका ये साधारण और खूबसूरत कुर्ता लुक बता रहा था कि फैशन सिर्फ दिखावे का नाम नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और संस्कृति से जुड़ा एहसास भी है। राधिका का यह आउटफिट हर उस लड़की को इंस्पायर करता है जो स्टाइल के साथ-साथ कंफर्ट को भी अहमियत देती है।
राम नवमी (Ram Navami 2025) जैसे पावन दिन पर अंबानी परिवार की ये झलक दिखाती है कि भव्यता के बीच भी सादगी और श्रद्धा को कैसे बनाए रखा जा सकता है। अनंत की यह पदयात्रा और राधिका की भावनात्मक मौजूदगी इस बात को जाहिर करती है कि, आध्यात्मिकता और परिवार की भावना आज भी सबसे ऊपर है।