Raj Kundra Statement: अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की मुसीबतें खत्म होने क नाम नहीं ले रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार (29 नवंबर) को शिल्पा और राज कुंद्रा के आवासों समेत मुंबई और उत्तर प्रदेश के करीब 15 ठिकानों पर छापा मारा। ईडी की ये कार्रवाई अश्लील फिल्म के प्रोडक्शन और मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए इसके डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़े मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में की गई है। इसी बीच राज कुंद्रा का इस मामले में पहला बयान जारी हुआ है।
छापेमारी कार्रवाई के घंटों बाद राज कुंद्रा ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर जारी किया है जिसमें उन्होंने पत्नी शिल्पा शेट्टी का नाम घसीटे जाने पर भड़ास निकाली है। उनका कहना है कि इस मामले में बार-बार उनकी पत्नी का नाम ना लिया जाए।
ये भी पढ़ें- ED का बड़ा एक्शन: राज कुंद्रा के घर समेत 15 ठिकानों पर छापा, अश्लील फिल्म बनाने के मामले में हुई कार्रवाई
राज कुंद्रा ने निकाली भड़ास
राज कुंद्रा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट लिखा- 'ये बयान उनके लिए जिनका इससे संबंध हो... जैसा कि मीडिया को ड्रामा करने का शौक है, तो चलिए रिकॉर्ड बनाते हैं। इस मामले में मैं पिछले 4 सालों से चल रही जांच में पूरी तरह से सहयोग कर रहा हूं। जहां तक सहयोगियों के दावे- 'पोर्नोग्राफी' और 'मनी लॉन्ड्रिंग' का सवाल है, तो बस इतना ही कहना है कि किसी भी तरह की सनसनीखेज बातें सच्चाई को धूमिल नहीं करेगी और अंत में न्याय की ही जीत होगी।'
राज कुंद्रा ने आगे लिखा, मीडिया के लिए नोट- 'मेरी वाइफ का नाम बार-बार इस मामले में घसीटना ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा... जिससे उसका कोई लेना-देना नहीं है। ये अस्वीकार्य है। कृप्या सीमाओं का सम्मान करें।'
ये भी पढ़ें- Shilpa-Raj: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ी राहत, इस मामले में आया फैसला
बता दें, 29 नवंबर को हुई ईडी की कार्रवाई के बाद शिल्पा शेट्टी के वकील ने एक बयान जारी कर कहा था कि एक्ट्रेस का 'इस मामले में कोई लेना देना नहीं है और मीडिया में जो खबरें आई हैं कि शिल्पा पर भी ईडी की कार्रवाई हुई है, ये सरासर मिसलीडिंग और बेबुनियादी हैं'। वहीं राज कुंद्रा से जुड़ा अश्लील फिल्म प्रोडक्शन और मनी लॉन्डरिंग का ये मामला साल 2021 से चल रहा है जिसको लेकर उनकी उसी साल गिरफ्तारी भी हो चुकी है।