Anupama Spoiler 30 Nov: टीवी सीरियल अनुपमा में लीप के बाद हर रोज एक नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। ऐसे में आपने बीते एपिसोड में देखा होगा कि राही और माही में कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बहस हो जाती है। इसके बाद अपने क्लाइंट को इंप्रेस करने के लिए माही अनुपमा के साथ मिलकर खाना बनाने की तैयारी करती है और दूसरी तरफ, राही प्रेम के साथ मिलकर खाना बनाती है।
राही जीतेगी अनुपमा का चैलेंज
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अगले दिन सत्तू मेहमानों को लेकर आएगा और दो अलग-अलग टेबल देखकर मेहमान पूछने लगेंगे। कि एक ही घर और एक ही कंपनी लेकिन दो अलग-अलग जगह खाना क्यों। तब अनुपमा सिचुएशन को संभालते हुए बोलेगी कि हम दो अलग-अलग मेन्यू रखे हैं। जिससे आपको जो पसंद आए, वो डिश बनाएंगे। इसके बाद वो खाना टेस्ट करेंगे और उन्हें राही के टेबल का श्रीखंड काफी पसंद आएगा और वो राही को एडवांस पैसे देकर भी चले जाएंगे।
Finally the morning dose of positivity in the show
— Ridz_Rupali Fan (@Ridz_Rupali_Fan) November 30, 2024
I love this bhajan, some different kind of peace it gives 💟💟#Anupamaa #RupaliGanguly #PositiveVibes #positivity pic.twitter.com/LOzYNOsh8N
ये भी पढ़ें- 'अनु की रसोई' को मिलेगा बड़ा कॉन्ट्रैक्ट, राही और माही में होगी बहस, प्रेम करेगा दोनों की मदद
'अनु की रसोई' के बड़े फैसले लेगी राही
इसके साथ ही शो में आप आगे देखेंगे कि राही प्रेम को धन्यवाद बोलेगी और तभी 'अनु की रसोई' की दुकान का मालिक आकर चाबी देगा। जिससे सभी लोग हैरान हो जाएंगे। वहीं राही उस मालिक को 1 साल का एडवांस पैसा दे देगी। साथ ही बोलेगी कि मैं ये चैंलेज जीत गई हूं, आज से अनु और राही की रसोई में जितने भी बड़े फैसले होंगे, वो मैं लूंगी। अनुपमा भी उसकी बातों को मान जाएगी। लेकिन बात सुनकर शाह परिवार का मुंह बन जाएगा।
राही की रसोई में पहले पड़ेंगे अनुपम के पैर
टीवी सीरियल में आप आगे देंखेगे कि राही वापस से अनु की रसोई की ओपनिंग करेगी और उस बोर्ड पर 'अनु की रसाेई' की जगह, 'राही की रसाेई' लिखा होगा। जिसे देखकर अनुपमा अनुज के बारें में सोचने लगेगी। इसके बाद अनुपमा राही को अंदर प्रवेश करने को बोलेगी। हालांकि, जैसे ही राही अनंद प्रवेश करेगी, उसका पैर मुंड जाएगा और राही की जगह अनुपमा का पैर सबसे पहले ‘राही की रसाेई’ में पड़ जाएगा। ऐसे में प्रेम, राही को समझाते हुए कहेगा कि 'बच्चे कितना भी ये चाहें कि मां से वो आगे बढ़ें। भगवान तो यही चाहते हैं कि पहले कदम मां के पड़ें।'