Rajinikanth Discharged: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत की 30 सितंबर को अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। जिसकी वजह से उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन अब हाल ही में जानकारी सामने आई है कि उन्हें गुरुवार देर रात अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह घर लौट गए हैं।
रजनीकांत को मिली हॉस्पिटल से मिली छुट्टी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुपरस्टार को रक्त वाहिका में सूजन की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया था। इस दौरान रजनीकांत को एक गैर-सर्जिकल, ट्रांसकैथेटर प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। लेकिन इसे बिना सर्जरी के ठीक किया गया है और डॉक्टर सतीश ने अयोटा में स्टेंट लगाकर सूजन को पूरी तरह सील कर दिया है। हालांकि, अब अभिनेता स्टेबल हैं और स्वस्थ हैं। साथ ही वह अस्पताल से बीती रात 11 बजे सकुशल घर लौट आए हैं और इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी लता रजनीकांत भी मौजूद थीं।
Bulletin from Apollo 🙏🙏🙏
— 𝐌𝐚𝐧𝐨 (@rajini_mano) October 1, 2024
Get well soon Thalaivaa 💜💜💜@rajinikanth #Rajinikanth𓃵 pic.twitter.com/u6jAFKu8ba
एक्टर के फैंस ली राहत की सांस
ऐसे में अब इस खबर के मिलने के बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली है। वहीं आपको बता दें, 3 अक्टूबर को रजनीकांत की बेटी सौंदर्या चेन्नई के तिरुवोट्टियूर श्री वदिवुदाई अम्मन मंदिर भी पहुंची थीं। जहां उन्होंने पिता के लिए प्रार्थना भी की थीं।
सुपरस्टार की अपकमिंग फिल्म
रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म की बात करें, तो सुपरस्टार अब तमिल फिल्म 'वेट्टैयां' में दिखाई देंगे। यह फिल्म 10 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में रजनीकांत 30 साल बाद बॉलीवुड लेजेंड अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन करते नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म फहाद फाजिल और राणा दग्गुबाती जैसे कलाकार भी शामिल है। वहीं रजनीकांत ने 'विक्रम' और 'लियो' के डायरेक्टर लोकेश कनगराज के साथ अपनी अपकमिंग प्रोजक्ट 'कुली' पर भी काम शुरू कर दिया है।