Rajpal Yadav Father Death: फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडी एक्टर राजपाल यादव पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके सिर से पिता का साया उठ गया। राजपाल यावद के पिता नौरंग यादव पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां शुक्रवार तड़के उनका निधन हो गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस वक्त नौरंग यादव का निधन हुआ तब उनके बेटे राजपाल अपने परिवार के साथ थाईलैंड में थे। निधन की खबर मिलते ही वह तुरंत दिल्ली के लिए रवाना हो गए। परिवार को उम्मीद थी कि उनके पिता इलाज के बाद जल्द ही ठीक हो जाएंगे, लेकिन उन्होंने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया।

एक्टर के घर पसरा मातम
हालांकि एक्टर के पिता की खबर की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है, ना ही उनकी टीम की ओर से कोई बयान सामने आया है खबर है कि राजपाल यादव के पिता का अंतिम संस्कार उनके गृह जिले शाहजहांपुर (यूपी) में ही होगा। राजपाल यादव के परिवार में उनकी पत्नी राधा यादव और 2 बेटियां हैं। वहीं इस दुखद खबर से उनके फैंस को झटका लगा है।

ये भी पढ़ें- Death Threat: कपिल शर्मा, राजपाल यादव, रेमो समेत कई सेलेब्स को मिली जान से मारने की धमकी; पाकिस्तान से आया ईमेल

राजपाल यादव को जान से मारने की धमकी
बता दें, बीते दिन ही राजपाल यादव का नाम सुर्खियों में आया था क्योंकि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी। एक्टर को पाकिस्तान से कथित तौर पर जान से मारने की धमकी भरा ईमेल आया था। इसको लेकर एक्टर ने पहले ही पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। उनके अलावा, कॉमेडी एक्टर कपिल शर्मा, डांस कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और कलाकार सुंगधा मिश्रा को भी पाकिस्तान से धमकी भरे ईमेल आए थे। इस मामले में मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और अज्ञात शख्स की जांच में जुटी है। शख्स ने सेलेब्स को जो ईमेल भेजा था उसमें सेंडर का नाम 'बिष्णु' लिखा हुआ है।