Ananya Pandey Saree Look : एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने गोल्डन डिजाइन वाली एक खूबसूरत ब्लैक साड़ी में तस्वीरें पोस्ट की थीं। उन्होंने पारंपरिक लुक में अपना खुद का टच जोड़ा। एक कंधे पर आसानी से लपेटी गई साड़ी को स्ट्रैपलेस ब्लाउज के साथ पहना हुआ था, जिसमें वो काफी स्टाइलिश नजर आ रही थीं। इस खूबसूरत साड़ी पर एक नजर आप भी डालिए...
बता दें, अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए उन्होंने अपने गालों पर ब्लश लगाया और लुक को परफेक्ट बनाने के लिए हाइलाइटर का इस्तेमाल किया। उनकी आंखें में मस्करा लगा हुआ था। ये आंखें कुछ न कुछ कहती हुई दिखाई दे रही थीं। साथ ही उन्हें और भी खूबसूरत बना रही थीं। इन सबके साथ उनके न्यूड होठों ने तो लोगों को दिवाना बना दिया था।
इसे भी पढ़े : Alia Bhatt Makeup Routine : मिनटों में होना चाहती हैं तैयार? एक्ट्रेस आलिया भट्ट के मेकअप टिप्स से पाएं चमकता चेहरा
अनन्या पांडे ने पारंपरिक के साथ मॉर्डन टच जोड़ा
एक्सेसरीज की बात की जाए तो अनन्या पांडे ने इसे काफी कम रखा हुआ था। उन्होंने एक ब्रेसलेट पहना हुआ था, जो उनकी साड़ी को और भी ज्यादा सुंदर बना रहा था। अपने लुक को पूरा करने के लिए, उन्होंने अपने बालों को बांधा रखा था। जिसमें वो खूबसूरत नजर आ रही थीं।
अगर आप किसी पार्टी में राजकुमारी जैसी दिखना चाहती हैं, तो अनन्या पांडे का ये लुक अपना सकती हैं। अपनी पसंद की परफेक्ट साड़ी और स्टाइलिश एक्सेसरीज़ के साथ भीड़ में अलग नजर आ सकती हैं। अनन्या की शानदार साड़ी और उनके ग्लैमर ने ये बता दिया कि, किसी भी इवेंट में लोगों का ध्यान खींचने के लिए इस तरह से साड़ी को पहन सकती हैं।