India's Got Latent Controversy: कॉमेडियन समय रैना के चर्चित रिएलिटी शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में अश्लील कॉमेडी करने के चलते यूट्यूब-पॉडकास्टर रणवीर अलाहबादिया काफी मुश्किल में फंस गए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी कड़ी निंदा हो रही है। यूट्यूब, इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रातों-रात उनके लाखों फॉलोअर्स घट रहे हैं। वहीं कई ब्रैंड्स ने उनके साथ काम करने से कदम पीछ कर लिए हैं।

रणवीर अलाहाबादिया को1.4 लाख लोगों ने किया अनफॉलो
शो में आपत्तिजनक कमेंट करने के चलते रणवीर अलाहबादिया की खूब आलोचना हो रही है। असम, मुंबई और इंदौर में उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज हो चुकी है। इसी बीच महज 2 दिन के अंदर सोशल मीडिया पर उनके लाखों फैंस ने अनफॉलो कर दिया। इन्फ्लूएंसर मार्केटिंग इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म Qoruz की एक रिपोर्ट के अनुसार, दो दिनों में रणवीर के कुल सोशल मीडिया सब्सक्राइबर/फॉलोअर्स में लगभग 1.42 लाख की गिरावट आई है।

  • उनके इंस्टाग्राम अकाउंट @ranvirallahbadia पर दो दिनों में 29 हजार फॉलोअर्स घटे। वहीं उनके दूसरे इंस्टाग्राम अकाउंट beerbiceps पर सोमवार से 43 हजार फॉलोअर्स की गिरावट देखी गई।
  • उनके यूट्यूब चैनल बीयर बाइसेप्स पर 10 फरवरी से अब तक लगभग 50,000 सब्सक्राइबर्स घट गए, जबकि 'रणवीर अलाहाबादिया' नाम से उनके दूसरे यूट्यूब चैनल पर 20 हजार से अधिक सब्सक्राइबर्स घटे। 
  • रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर अलाहबादिया को दोनों इंस्टाग्राम अकाउंट्स को मिलाकर देखें तो उन्होंने कुल 72,000 फॉलोअर्स खो दिए हैं जबकि यूट्यूब पर उन्होंने कुल 70,000 सब्सक्राइबर गंवाए।

ये भी पढ़ें- India's Got Latent: रणवीर अल्लाहबादिया के विवादित वीडियो को YouTube से हटाया गया; NHRC ने लिया था एक्शन

इन्फ्लुएंसर का डेटा-संचालित करने वाली मार्केटिंग प्लेटफॉर्म, HypeAuditor के अनुसार, 9 फरवरी को बीयरबाइसेप्स के 45.27 लाख इंस्टाग्राम फॉलोअर्स थे। लेकिन तीन दिन में (9 फरवरी से), 11 फरवरी को फॉलोअर्स की संख्या गिरकर 44.80 लाख हो गई। यानी करीब 47 हजार लोगों ने इंस्टाग्राम पर उन्हें अनफॉलो कर दिया है। 

रणवीर, समय रैना समेत 5 पर FIR
बता दें, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूब-पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया हाल ही में चर्चित शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के एक एपिसोड में कंटेंट क्रिएटर अपूर्व मुखीजा और कॉमिक्स आशीष चंचलानी और जसप्रीत सिंह के साथ बतौर जज पैनल पर शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने एक कंटेस्टेेंट से उनके माता-पिता की इंटीमेसी को लेकर वल्गर सवाल किया था। जब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने उनके इस कमेट पर आपत्ति जताई। रातों-रात रणवीर और समय रैना की सोशल मीडिया पर कड़ी निंदा हुई।

ये भी पढ़ें- रणवीर अलाहबादिया के घर पहुंची मुंबई पुलिस: अश्लील कॉमेडी को लेकर कार्रवाई; समय रैना समेत अन्य पर FIR दर्ज

गृह मंत्री अमित शाह को पत्र
विवादित बोल के कारण राजनेताओं और तमाम सेलेब्रिटीज़ ने दोनों की खूब आलोचना की और सोशल मीडिया पर बैन इंडियाज़ गॉट लेटेंट और रणवीर अलाहबादिया की ट्रोलिंग शुरू हुई। सोमवार को अलाहबादिया, समय रैना समेत शो के आयोजकों के खिलाफ असम, मुंबई और इंदौर में पुलिस शिकायत दर्ज हुईं। मंगलवार (10 फरवरी) को मुंबई पुलिस इस सिलसिले में रणवीर अलाहबादिया के मुंबई स्थित घर भी पहुंचीं। अब इस मामल में गृह मंत्री अमित शाह को भी एक पत्र लिखा गया है।