Rekhachithram X Review: अभिनेता आसिफ अली की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रेखाचित्रम' 7 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है। यह एक मलयालम क्राइम थ्रिलर फिल्म है जिसे जोफिन टी. चाको ने निर्देशित किया है। यह फिल्म 9 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया गया है।
फिल्म जब थियेटर में रिलीज़ हुई थी, तब इसे दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला था और फिल्म ने दुनियाभर में 55 करोड़ की कमाई की थी, जिसके चलते यह फिल्म साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई। इस फिल्म में आसिफ अली, अनसवारा राजन, ममूटी, सिद्दीकी और हरीश्री अशोकन के किरदार शामिल हैं।
फिल्म देख क्या बोले यूजर्स
सिनेमाघरों में शानदार कमाई करने के बाद फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम किया गया। फिल्म के ओटीटी पर स्ट्रीम होते ही फिल्म को लेकर यूजर्स की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई। एक यूजर ने फिल्म की कहानी को आकर्षक बताया और कलाकारों के अभिनय की तारीफ की।
Rekhachithram ( 2025 )
— Karthik (@Karthik79956315) March 7, 2025
[ 3.5 / 5 ⭐ ] Multi+
A police officer investigates 40 year old murder case which is connected to a movie set. A good suspenseful investigation drama. Asif Ali once again delivered an impressive performance #Mammootty AI work 👍
WORTH#Rekhachithram pic.twitter.com/n21f9YNE8w
एक यूजर ने आसिफ अली की एक्टिंग की तारीफ करते हुए लिखा कि आसिफ अली ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया। वहीं दूसरे ने लिखा, आसिफ अली और अनास्वरा ने बेहतरीन काम किया है। एक सीधा-सादा इन्वेस्टिगेशन ड्रामा है जिसमें कोई बड़ा ट्विस्ट है। इसे एक बार ज़रूर देखें।
#Rekhachithram
— H A F ! Z (@hafyzeyyy) March 7, 2025
One of the finest baked investigation drama that have recently released. Each technical aspect top notches. Asif Ali in his another cop role variant was superb. 🙌🏼
Though the last dialogue touched me:
“സ്നേഹപൂർവ്വം മമ്മൂട്ടി ചേട്ടൻ..! 🖤”#AsifAli | #Mammootty pic.twitter.com/E5UxCodVJE
#RekhaChithram (2025) Review 🎬 |🎟️: @SonyLIV - GOOD🔥
— ft.xʳ:ᵛiewer_ (@CinePill) March 7, 2025
The plot was very engaging, the parallel world of Rekha & Investigation makes more intriguing,more than a drama the Director wants to show the Reality-The actual Truth . The connection of dots towards the end was Beautiful. pic.twitter.com/QkdCJqVe6M