Logo
Rekhachithram X Review: आसिफ अली की मलयालम क्राइम थ्रिलर फिल्म 'रेखाचित्रम' ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म को देख दर्शकों ने क्या कहा, आइए जानते हैं।

Rekhachithram X Review: अभिनेता आसिफ अली की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रेखाचित्रम' 7 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है। यह एक मलयालम क्राइम थ्रिलर फिल्म है जिसे जोफिन टी. चाको ने निर्देशित किया है। यह फिल्म 9 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया गया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sony LIV (@sonylivindia)

फिल्म जब थियेटर में रिलीज़ हुई थी, तब इसे दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला था और फिल्म ने दुनियाभर में 55 करोड़ की कमाई की थी, जिसके चलते यह फिल्म साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई। इस फिल्म में आसिफ अली, अनसवारा राजन, ममूटी, सिद्दीकी और हरीश्री अशोकन के किरदार शामिल हैं।

फिल्म देख क्या बोले यूजर्स
सिनेमाघरों में शानदार कमाई करने के बाद फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम किया गया। फिल्म के ओटीटी पर स्ट्रीम होते ही फिल्म को लेकर यूजर्स की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई। एक यूजर ने फिल्म की कहानी को आकर्षक बताया और कलाकारों के अभिनय की तारीफ की।

एक यूजर ने आसिफ अली की एक्टिंग की तारीफ करते हुए लिखा कि आसिफ अली ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया। वहीं दूसरे ने लिखा, आसिफ अली और अनास्वरा ने बेहतरीन काम किया है। एक सीधा-सादा इन्वेस्टिगेशन ड्रामा है जिसमें कोई बड़ा ट्विस्ट है। इसे एक बार ज़रूर देखें।

5379487