Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने शाहिद नाम के संदिग्ध को शुक्रवार को हिरासत में लिया। उसे शुक्रवार सुबह बांद्रा पुलिस स्टेशन लाया गया जिससे पूछताछ की गई और बाद में छोड़ दिया गया। पुलिस की जांच में पता चला है कि जिस शाहिद को उन्होंने हिरासत में लिया था वह सैफ पर हमला करने वाला आरोपी नहीं है। पुलिस अब भी मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। मुंबई पुलिस की 35 टीमें आरोपी को ढूंढने के लिए लगी हैं।
बता दें, गुरुवार अल सुबह अभिनेता के घर में घुसकर एक आरोपी ने उनपर हमला किया। आरोपी को एक्टर के घर की बिल्डिंग की छठे फ्लोर की सीढ़ियों से भागते देखा गया था। सीसीटीवी में उसका चेहरा कैप्चर हुआ है। 32 घंटो से भी ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन अभिनेता पर हमला करने वाला मुख्य आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है।
ये भी पढ़ें- सैफ अली खान पर हमले के मामले में खुलासा: बेटे के कमरे में घुसा था हमलावर, मांगी 1 करोड़ की फिरौती
जेह-तैमूर की नैनी का बयान
सैफ अली खान और करीना कपूर के बच्चों की नैनी एलियामा फिलिप ने पुलिस में गवाही दी है। उन्होंने अपने बयान में खुलासा किया है कि चोर कपल के छोटे बेटे जेह के कमरे में बाथरूम के जरिए आया था। वह 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांग रहा था। नैनी के शोर मचाने की आवाज सुन सैफ कमरे में घुसे और बीच-बचाव के दौरान आरोपी ने एक्टर पर चाकू से हमला किया था।
आरोपी ने अभिनेता पर 6 बार वार किया था। सैफ को देर रात 3:30 के आस-पास लीलावती अस्पताल ले जाया गया था। डॉक्टरों ने बताया की एक्टर को शरीर में हाथ, गले, पीठ और गर्दन में 6 घाव लगे हैं जिसमें दो घाव बहुत गहरे हैं। एक्टर की रीढ़ की हड्डी से 2.5 इंच के चाकू का टुकड़ा सर्जरी में निकाला गया है। एक्टर की हालत अभी स्थिर है। उन्हें बीते दिन आईसीयू में एडमिट किया गया था।
जल्द डिस्चार्ज होंगे सैफ
लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया है कि सैफ की हालत में सुधार है और वह बेहतर महसूस कर रहे हैं। एक्टर की रिकवरी तेजी से हुई है और वह चल-फर पा रहे हैं। फिर भी उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा। एक्टर को 1-2 दिन में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।