Saif Ali Khan attack: बॉलीवुड सिलेब्रिटीज अक्सर अपने अभिनय और ग्लैमर की वजह से सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन कई बार उनकी जिंदगी पर मंडराते खतरों की कहानियां भी सामने आती हैं। हाल के दिनों में कई बड़े सितारे हमलों और धमकियों का शिकार हुए हैं। यह घटनाएं न केवल उनकी सुरक्षा बल्कि आम लोगों के लिए कानून व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करती हैं। यहां हम उन सितारों के बारे में बता रहे हैं, जिनपर जानलेवा हमला हो चुका है।
सैफ अली खान पर चाकू से हमला
गुरुवार (16 जनवरी, 2025) का दिन सैफ अली खान के लिए खौफनाक दिन रहा। एक अज्ञात हमलावर ने उनपर घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, हमलावर ने बिल्डिंग की इमरजेंसी सीढ़ियों का इस्तेमाल कर घर में घुसने का प्रयास किया। सैफ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई और अब वे खतरे से बाहर हैं।
इस घटना के बाद देशभर में चिंता व्यक्त की गई। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सैफ पर हमला हमारे देश में सुरक्षा तंत्र की असफलता दर्शाता है। कानून को दोषियों को जवाबदेह ठहराना चाहिए।
सलमान खान को जान से मारने की धमकियां
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान लंबे समय से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकियों का सामना कर रहे हैं। हाल ही में उनके घर की खिड़कियों को बुलेटप्रूफ किया गया। बिश्नोई गैंग ने उन्हें जान से मारने की धमकियां देता रहा है। यह विवाद 1998 के काले हिरण शिकार मामले से जुड़ा हुआ है।
कंगना रनौत
बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत को मोहाली एयरपोर्ट पर एक महिला सीआईएसएफ कर्मी द्वारा थप्पड़ मारे जाने का दावा करना पड़ा। कंगना का कहना था कि यह घटना उनके किसान आंदोलन के बयान के बाद हुई।
यह भी पढ़ें: इब्राहिम को खून से लथपथ पिता सैफ अली खान को ऑटो से क्यों ले जाना पड़ा हॉस्पिटल?
राघव तिवारी
टीवी एक्टर राघव तिवारी पर रोड रेज की घटना के दौरान हमला हुआ। उन्होंने बताया कि एक स्कूटर सवार ने न केवल उन्हें गालियां दीं, बल्कि लोहे की रॉड से हमला किया।
कॉमेडियन सुनील पाल का अपहरण
कॉमेडियन सुनील पाल का हाल ही में मेरठ-मुजफ्फरनगर एक्सप्रेसवे पर कथित तौर पर अपहरण हुआ। उन्होंने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने उनसे 8 लाख रुपए की फिरौती की डिमांड की और बाद में उन्हें मेरठ में छोड़ दिया।