Saif Ali Khan First appearance: अभिनेता सैफ अली खान की सेहत अब पहले से बेहतर है और वह दोबारा काम पर लौट आए हैं। 16 जनवरी को हुई चाकूबाजी की घटना से ठीक होने के बाद पहली बार सैफ अली खान को सार्वजनिक रूप से देखा गया। मुंबई में सोमवार को नेटफ्लिक्स के एक कार्यक्रम में एक्टर शामिल हुए थे जहां उनके शरीर पर गहरे घाव भी देखे गए। एक्टर की गर्दन पर चोट के निशान अब भी बाकी हैं। हालांकि उनकी गर्दन पर लगे घाव पर बैंडेज बंधी हुई थी जिसे देखने के बाद हर फैन ने बस यही कामना की कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।

सैफ की गर्दन पर गहरे घाव
दरअसल सोमवार को सैफ अपनी अपकमिंग नेटफ्लिक्स फिल्म 'ज्वेल थीफ- द हाइस्ट बिगिन्स' के प्रमोशन के लिए इवेंट में पहुंचे थे। यहां उन्हें ऑल ब्लू डेनिम लुक में देखा गया। इस दौरान एक्टर ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, "यहां आपके सामने खड़ा हूं... यहां होना बहुत अच्छा लग रहा है। एक्टर की के कान के नीचे गर्दन पर गहरे घाव के निशान साफ नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस घटना को पब्लिसिटी स्टंट बताने वाले लोगों को फैंस ने लताड़ा है। यूजर्स का कहना है कि अगर चाकूबाजी की घटना में जरा भी चूक होती तो सैफ की जान खतरे में पड़ सकती थी।

ये भी पढ़ें- सैफ पर हमले के मामले में बड़ा खुलासा: क्या CCTV में दिख रहा आरोपी ही है शरीफुल? जानिए

सैफ की सेहत अब ठीक
16 जनवरी को बांद्रा स्थित सतगुरु अपार्टमेंट में एक शख्स चोरी के प्रयास से घुसा था और एक्टर सैफ अली खान के घर पर उनके बेटे के कमरे में पहुंचा था। बीच बचाव के दौरान हमलावर ने सैफ पर चाकू से कई वार किए थे जिसमें एक्टर को कई गंभीर चोटें आई थीं। बाद में देर रात एक्टर लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए थे जहां उनकी दो सर्जरी हुई थीं। एक्टर की रीढ़ की हड्डी में चाकू का टुकड़ा निकाला गया था। हालांकि अब एक्टर बिल्कुल ठीक हैं और अपने काम पर लौट आए हैं।

ये भी पढ़ें- Nadaaniyan: 'नादानियां' से डेब्यू करेंगे इबाहिम, खुशी कपूर संग दिखेगी केमेस्ट्री, जानें कहां होगी रिलीज!

सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म
वर्क फ्रंट की बात करें तो सैफ अली खान आगामी नेटफ्लिक्स फिल्म 'द ज्वेल थीफ' में नजर आएंगे। इस फिल्म में जयदीप अहलावत भी मुख्य भूमिका में हैं। इसका डायरेक्शन पठान, फाइटर, वॉर और बैंग-बैंग जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने किया है जो उनका ओटीटी डेब्यू भी है। ये फिल्म रिलीज कब होगी इसकी तय तारीख का खुलासा अभी नहीं हुआ है।