Logo
India's Got Latent: विवादित शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सभी एपिसोड यूट्यूब से हटा दिए गए हैं। इसके आगामी एपिसोड में मल्लिका शेरावत, दिलीप ताहिल, क्रिकेटर युजवेंद्र चहल जैसे स्टार्स गेस्ट बनकर आने वाले थे।

India's Got Latent Controversy: 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' के होस्ट व कॉमेडियन समय रैना ने बुधवार को सोशल मीडिया पर घोषणा करते हुए बताया कि उन्होंने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से इस शो के सभी एपिसोड डिलीट कर दिए हैं। शो में वल्गर कॉमेडी और गेस्ट के रूप में आए रणवीर अल्लाहबादिया की अश्लील टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया से लेकर कानूनी मामले तक ये शो बुरी तरह विवादों में है। रणवीर अलाहबादिया, समय रैना, अपूर्वा मखीजा जैसे इन्फ्लूएंसर्स पर केस दर्ज होने के बाद कई जगहों पर आक्रोशित लोगों ने उनके पुतले फूंके, तो वहीं सोशल मीडिया पर आलोचनाओं की बाढ़ आ गई।

अन-रिलीज एपिसोड में शामिल थे ये सेलेब्स
जहां एक ओर शो को पसंद करने वाले फैंस स्ट्रीमिंग साइट (यूट्यूब) से एपिसोड हटाए जाने से निराश हैं, वहीं दूसरी ओर इस शो के अपकमिंग एपिसोड के लिए वे बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हाल ही में एक वीडियो क्लिप सामने आई है जिसमें इंडियाज़ गॉट लेटेंट के आगामी अन-रिलीज्ड एपिसोड में बतौर गेस्ट शामिल होने वाले जजेस के चहरे दिख रहे हैं।

ये भी पढ़ें- 'मेरा मकसद बस लोगों को हंसाना था': समय रैना ने अपने YouTube से डिलीट किए 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सभी Video

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by raptile_ (@raptile_sayzz)

इस शो के अपकमिंग एपिसोड में सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर उर्फी जावेद, फराह खान, यूट्यूबर तन्मय भट्ट, एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत, बिग बॉस 17 विनर व कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी, वेटरन एक्टर दिलीप ताहिल, आशीष विद्यार्थी, क्रिकेटर युजवेंद्र चहल, इन्फ्लूएंसर पूरव झा, भुवन बम और बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट अभिषेक मल्हान नजर आने वाले थे। 

इंस्टाग्राम पर @raptile_sayzz नामक पेज पर इंडियाज़ गॉट लेटेंट के अपकमिंग एपिसोड में गेस्ट लिस्ट में शामिल होने वाले लोगों का एक वीडियो शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा है- कम से कम OG एपिसोड तो रिलीज होने देते बेवफा लोगों। इस वायरल वीडियो क्लिप के बाद फैंस शो को वापस लाने की मांग करने लगे। एक यूजर ने लिखा- टाइम ट्रैवल कर सकते हैं क्या? एक सीन कट करवाना है बस। दूसरे यूजर ने लिखा- मैंने सिर्फ इंडियाज़ गॉट लेटेंट के लिए यूट्यूब मेंमबरशिप खरीदी थी। शो के फैंस इस अन-रिलीज एपिसोड को स्ट्रीम करने की मांग कर रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में आईं मल्लिका शेरावत और मुनव्वर का एपिसोड जनवरी 2024 में शूट किया गया था लेकिन इसे अब तक रिलीज नहीं किया गया। वहीं युजवेंद्र ने साल 2024 के नवंबर में इस एपिसोड की शूटिंग की थी। दिलीप और आशीष ने दिसंबर में इसकी शूटिंग की थी।

ये भी पढ़ें- 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' विवाद: समय रैना विदेश में, अलाहबादिया का बयान लेगी पुलिस; शो में शामिल 30-40 लोगों पर केस दर्ज

क्या है 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो?
बता दें, स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना ही 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो के ऑर्गेनाइजर हैं। इस शो में भाग लेने वाले पार्टिसिपेंट को 90 सेकेंड में अपना टैलेंट दिखाना होता है। टैलेंट दिखाने से पहले कंटेस्टेंट को खुद की परफॉर्मेंस के लिए 10 में से नंबर देने होते हैं जो बाद में जजेस के मार्क्स से मेल खाने चाहिए या उसके इर्द-गिर्द होने चाहिए। आखिर में जजेस उनकी परफॉर्मेंस को 10 में से आंकते हैं। वहीं शो के जजेस हर एपिसोड में बदले जाते हैं। इसमें मशहूर चहरे बतौर गेस्ट बुलाए जाते हैं। ऑडियंस को टिकट खरीदकर ही शो में बैठने का मौका मिलता है। वहीं ऑडियंस के टिकट के पैसों से ही शो में जीतने वाले कंटेस्टेंट को प्राइज मन दी जाती है। 

5379487