Shreya Ghoshal: बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल के चाहने वाले उनकी आवाज के कायल हैं। उन्होंने अपने करियर में कई शानदार गाने गाए हैं और म्यूजिकल कॉन्सर्ट्स से वह लोगों का दिल जीत लेती हैं। अब उनसे जुड़ी एक खबर आ रही है। दरअसल श्रेया घोषाल का एक्स अकाउंट हैक हो गया है। इसकी जानकारी खुद ने सिंगर ने दी है।

श्रेया घोषाल ने X अंकाउंट हैक होने की दी जानकारी 
श्रेया घोषाल ने 1 मार्च को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानकारी दी कि उनका एक्स अकाउंट हैक हो गया है। सिंगर ने अपने पोस्ट में फैंस को चेताते हुए लिखा- ''हैलो फैंस और दोस्तों, मेरा ट्विटर/एक्स अकाउंट 13 फरवरी से हैक है। मैंने एक्स टीम तक पहुंचने के लिए अपनी समझदारी से हरसंभव कोशिश की, लेकिन कुछ ऑटो जनरेटेड रिस्पॉन्स के अलावा कोई रिस्पॉन्स नहीं आया है। मैं अपना अकाउंट भी डिलीट नहीं कर पा रही हूं, क्योंकि मैं अब इसमें लॉग इन नहीं कर सकती।

उन्होंने आगे लिखा- प्लीज किसी भी लिंक पर क्लिक न करें या उस अकाउंट से लिखे किसी भी मैसेज पर विश्वास न करें। वे सभी स्पैम और फिशिंग लिंक हैं, अगर अकाउंट  रिकवर हो गया है और सेफ है तो मैं एक वीडियो के जरिये पर्सनली अपडेट करूंगी।"

ये भी पढ़ें- VIDEO: सरेआम अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर रहा था शख्स, श्रेया घोषाल ने Live कॉन्सर्ट रोककर दिया मजेदार जवाब

इन दिनों शेर्या घोषाल सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 15 में बतौर जज नजर आ रही हैं। उन्होंने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ओबेसिटी से निपटने और हेल्दी लाइफ स्टाइल जीने के बारे में बताने के लिए प्रभावशाली शख्सियतों में से एक के रूप में चुना गया था।