Sikandar Zohra-Jabeen Song Release: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की आगामी फिल्म सिकंदर इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। लंबे समय से दर्शकों को पर्दे पर भाईजान का इंतजार है। वहीं बीते दिनों फिल्म का टीजर सामने आया था जिसके बाद अब मेकर्स ने इसका पहला गाना भी रिलीज कर दिया है। सिकंदर फिल्म का पहला गाना जोहरा-जबीन रिलीज हो चुका है जिसमें सलमान खान के साथ साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की केमेस्ट्री देखने को मिल रही है।
जोहरा-जबीं गाने में सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी डांस के साथ धमाल मचा रही है। गाने को प्रीतम ने कंपोज किया है। नाकाश अजीज, देव नेगी ने अपनी आवाज दी है। ये गाना ईद के लिए परफेक्ट होने वाला है। एआर मुर्गादास के डारेक्शन में बनी ये फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म में सलमान खान अपने एक्शन और एंग्री अवतार से सबको ईदी देने आ रहे हैं।
सिकंदर का प्रोडक्शन साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले किया गया है। ये फिल्म अप्रैल 2025 की ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।