Madharasi Teaser out: साउथ एक्टर शिवकार्तिकेयन के 40वें जन्मदिन पर उनकी अपकमिंग फिल्म का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगादास ने किया है। फिल्म के फर्स्ट लुक के साथ-साथ फिल्म का टाइटल भी रिलीज किया गया।

हालांकि टीजर की पहली झलक में एक भी डायलॉग नहीं है, लेकिन टीजर देखकर पता चल रहा है कि फिल्म में हाई लेवल का एक्शन और थ्रिलर देखने को मिलने वाला है।

एआर मुरुगादास ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर शिवकार्तिकेयन  को बर्थडे की बधाई दी। उन्होने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- 'हैप्पी बर्थ शिवकार्तिकेयन। बड़े लेवल पर एक्शन के लिए मैदान तैयार है।  तबाही शुरू। इसके अलावा मुरुगादास ने पोस्ट के कैप्शन में टाइटल के ग्लिम्प्स का लिंक भी शेयर किया।

टीजर देख क्या बोले फैंस
एआर मुरुगादास को उनकी शानदार कहानी और इंटेंस स्टोरीटेलिंग के लिए जाना जाता है। मुरुगादास की नई फिल्म दिल मद्रासी में जबरदस्त कहानी के साथ भरपूर एक्शन और थ्रिल भी देखने को मिलेगा। वहीं फिल्म के टीजर को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। 

ये भी पढ़ें- Chhaava BO collection Day 3: तीसरे दिन भी छाया रहा 'छावा' का जादू, जानें फर्स्ट वीकेंड का शानदार कलेक्शन

क्या है फिल्म की कास्ट?  
फिल्म में शिवकार्तिकेयन  अहम भूमिका में नजर आएंगें। इसके अलावा विद्युत जामवाल,  रुक्मिणी वसंत, बिजू मेनन, शब्बीर और विक्रांत भी नजर आने वालें हैं। फिल्म का निर्माण श्री लक्ष्मी मूवीज के बैनर तले हो रहा है। इस फिल्म को तेलगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी। वहीं हिंदी में फिल्म को दूसरे नाम से रिलीज किया जाएगा।